मृतक के पिता ने बसिया प्रखंड के 11 लोगों पर उमेश की अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया.गुमला. बसिया थाना के पतुरा निवासी जयवीर साहू ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अपने बेटे उमेश साहू की हत्या का केस किया है. जिसमें उन्होंने बसिया के 11 लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें पिंटू उर्फ विजय सिंह, महावीर साहू, जोसेफ लकड़ा, गुड्डू खडि़या, गोवर्धन साहू, मंगरा साहू, पिरू साहू, नुवास लकड़ा, मतियस लकड़ा व अलका कुमारी है. दर्ज केस में जयवीर ने कहा है कि उसका बेटा उमेश 10 जुलाई को जमानत पर जेल से निकला था. इसके बाद वह घर में रह रहा था. 26 सितंबर की सुबह आठ बजे उमेश के मोबाइल पर फोन आया था. जिसमें उसे पोकला स्टेशन के पास आने के लिए कहा गया. परंतु वह नहीं गया. तभी दस से ग्यारह बजे की बीच एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी से कई लोग आये. उमेश उस समय आंगन में बैठा हुआ था. उसे जबरन घसीटते हुए गाड़ी में बैठा कर वे ले गये. उसकी मां जसमति देवी ने रोकने का प्रयास किया. परंतु आरोपी नहीं माने. दो दिन तक उमेश का पता नहीं चला. काफी खोजबीन की गयी. 30 सितंबर को बसिया थाने में लिखित आवेदन दिया गया. पर कार्रवाई नहीं हुई. एक अक्तूबर को उमेश का शव बानो से मिला. पिता जयवीर ने आशंका व्यक्त की है कि उमेश को घर से ले जाने के बाद सभी आरोपियों ने मिल कर हत्या कर दी है.
BREAKING NEWS
युवक की अगवा कर हत्या का केस दर्ज
मृतक के पिता ने बसिया प्रखंड के 11 लोगों पर उमेश की अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया.गुमला. बसिया थाना के पतुरा निवासी जयवीर साहू ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अपने बेटे उमेश साहू की हत्या का केस किया है. जिसमें उन्होंने बसिया के 11 लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement