21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

800 मीटर में सिरका के मुके श व सिंदरी की प्रियंका ने लहराया परचम

एक फोटो है :17 गुम 12 में दौड में शामिल प्रतिभागीगुमला. विद्या विकास समिति द्वारा पीएइ स्टेडियम में आयोजित 27वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरे दिन 800 मीटर दौड़ से शुभारंभ किया गया. प्रदेश मंत्री शशिकांत द्विवेदी व सचिव त्रिभुवन शर्मा ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में कुल 12 […]

एक फोटो है :17 गुम 12 में दौड में शामिल प्रतिभागीगुमला. विद्या विकास समिति द्वारा पीएइ स्टेडियम में आयोजित 27वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरे दिन 800 मीटर दौड़ से शुभारंभ किया गया. प्रदेश मंत्री शशिकांत द्विवेदी व सचिव त्रिभुवन शर्मा ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में कुल 12 स्पर्धा हुई. जिसमें 800 मीटर किशोर वर्ग में दौड़ में प्रथम सेरका के मुकेश कुमार, द्वितीय राजकमल धनबाद , तृतीय स्थान सिसई के श्रीकांत महली ने प्राप्त किया. वहीं 800 मीटर बालिकाओं में प्रथम सिंदरी की प्रियंका, द्वितीय पंडरिया की गेमा कुमारी व तृतीय गुमला की राधा तिग्गा ने प्राप्त किया. 800 मीटर तरुण वर्ग में प्रथम बरगंडा के अजय कुमार, द्वितीय बाघमारा के सहदेव कर्मकार, व तृतीय थ्री सी बोकारो के धर्मेंद्र कुमार रहे. वहीं 800 मीटर दौड तरूण बालिका में प्रथम अनिला आनंद, द्वितीय नेहा कुमारी व तृतीय अंजली कुमारी रही. लंबी कूद बाल वर्ग बालिका में प्रथम डकरा की साक्षी कुमारी, द्वितीय सिसई की अंजली कुमारी व तृतीय घाटशीला की प्रतिमा मूर्मू रही. लंबी कूद बालिका तरूण वर्ग में कतरास की करूणा प्रथम, द्वितीय भूली नगर की पूजा, सिंदरी की बबीता तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं बालक वर्ग में लंबी कतरास द्वितीय व भूलीनगर तृतीय स्थान पर रहे. लौंग जंम्प किशोर वर्ग की घाटशिला की पुष्पलता प्रथम, कतरास की लक्ष्मी कुमारी द्वितीय व पुरानी राय की अंजली कुमारी तृतीय स्थान पर रही. सोर्ट पुट में किशोर वर्ग में रतनपुर के जियामुनी प्रथम, द्वितीय सिसई की संगीता व तृतीय बेडो की माधुरी रही. मौके पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित कर उनका उत्साह वर्द्धन किया. मौके पर प्रांतीय खेल प्रमुख मदन मोहन राय, पूर्णकालिक कार्यकर्ता शिव जी सिंह,मोती लाल अग्रवाल, जय किशोर सिंह, राम अवतार साहू, पुष्पेंद्र सिंह, सुरेंद झा, घोष प्रमुख राजेश कुमार, नीरज कुमार लाल , गोपेश कुमार घोष, सविंद्र सिंह, निर्मल कुमार, राम बिलास साहू, सुबोध कु मार पांडेय, सुरेंद्र कुमार पाठक, प्रांतीय जनसंपर्क पदाधिकारी अखिलेश्वर सिंह,मीडिया प्रभारी भोलानाथ दास, रणसुमन सिंह, सुदर्शन शर्मा, अखिल कुमार,देंवेंद्र नाथ तिवारी, अन्नपूर्णा देवी, सबिता देवी, कलेश्वर भगत, बाने उरांव, उर्मिला देवी, सुरेश महतो, तपेश्वर महतो, कुसुम महतो, प्रेम दत्त सहित सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.२

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें