भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड के अमलिया पंचायत की महिलाओं ने नशापान के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. अभियान में गांव के पुरुष, युवक, युवती व बच्चे भी शामिल हैं. महिलाओं ने हड़िया व दारू बेचने वालों को सख्त हिदायत दी है कि दो दिन के अंदर समाज को खोखला करना बंद करें, नहीं तो मजबूरन नियम बना कर जुर्माना वसूला जायेगा.
400 की संख्या में महिलाएं पारंपरिक हथियार से लैस होकर अमलिया पंचायत के गांव-गांव में घूम रही है. बाजार में भी धावा बोल हड़िया दारू की बिक्री बंद करा रही हैं. अभियान के बाद हड़िया दारू बेचने वालों के होश उड़ गये हैं. महिलाओं ने कहा है कि हड़िया दारू के कारण ही गांव के युवक मुख्यधारा से भटक रहे हैं. आये दिन लोग आपस में लड़ रहे हैं.
घरेलू हिंसा बढ़ गया है. शनिचरवा मुंडा, बंगाला पुजार, खुजरा उरांव, करमा उरांव, चुरी महली ने कहा कि महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान सराहनीय है.