इनर व्हील क्लब के पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह.21 गुम 35 में पद ग्रहण करती इनर व्हील के पदाधिकारी प्रतिनिधि, गुमलापालकोट रोड स्थित रोटरी क्लब भवन में गुरुवार को इनर व्हील क्लब का पद ग्रहण समारोह संपन्न हो गया. समारोह का शुभारंभ क्लब के सदस्यों ने सामूहिक रूप से इनर व्हील प्रार्थना के साथ किया. समारोह के दौरान क्लब के नये अध्यक्ष अनिता गुप्ता, सचिव फलोरा मिंज, कोषाध्यक्ष पूनम सोनी ने अपने अपने पद को ग्रहण किया. उपरोक्त सभी पदाधिकारियों को पूर्वाध्यक्ष पार्वती जायसवाल व सचिव कुसुम साय ने इनर व्हील कॉलर व बैच पहना कर पद ग्रहण कराया. वहीं क्लब के आइएसओ (इंडियन सर्विस ऑर्गेनाइजेशन) कुसुम साय को मनोनीत किया गया. मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य लीलावती साहू ने कहा कि मानव सेवा क्लब का मुख्य उद्देश्य है तथा सेवा ही लक्ष्य है. सेवा किये बिना प्रत्येक मनुष्य का जीवन अधूरा है. सेवा के बिना सृष्टि की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. नवनियुक्त अध्यक्ष अनिता गुप्ता व सचिव फ्लोरा मिंज ने कहा कि इनर व्हील क्लब अपने स्थापना काल से ही गरीब व असहायों की सेवा करती आ रही है. आगे भी इस पुनित कार्य को क्लब के सदस्यों के सहयोग से किया जाता रहेगा. आइएसओ कुसुम साय ने कहा कि क्लब सेवा भावना के साथ वर्षों से कार्य करते आ रही है. आने वाले दिनों में क्लब कई कार्यक्रमों का आयोजन कर जरूरतमंदों को लाभ देगी. मंच का संचालन पार्वती जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन भवानी प्रसाद ने किया. इस मौके पर सुशील सिंह, पुष्पा देवी, आशा देवी, पूनम सोनी, फ्लोरा मिंज, अनिता गुप्ता, पार्वती जायसवाल, कुसुम साय, लीलावती साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.
BREAKING NEWS
ओके ::7::: मानव सेवा ही इनर व्हील क्लब का उद्देश्य : लीलावती
इनर व्हील क्लब के पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह.21 गुम 35 में पद ग्रहण करती इनर व्हील के पदाधिकारी प्रतिनिधि, गुमलापालकोट रोड स्थित रोटरी क्लब भवन में गुरुवार को इनर व्हील क्लब का पद ग्रहण समारोह संपन्न हो गया. समारोह का शुभारंभ क्लब के सदस्यों ने सामूहिक रूप से इनर व्हील प्रार्थना के साथ किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement