ओके ::::::: झापा का जनता साथ दें : किरण माला

20 गुम 22 में ट्रांसफारमर का उद्घाटन करतीं किरणकामडारा. बीते 20 दिनों से अंधेरे में रह रहे कामडारावासियों ने बुधवार को राहत की सांस ली है. विभाग ने नया ट्रांसफारमर लगा दिया है. इसका उदघाटन झापा की जिला अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता विकास के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:01 PM

20 गुम 22 में ट्रांसफारमर का उद्घाटन करतीं किरणकामडारा. बीते 20 दिनों से अंधेरे में रह रहे कामडारावासियों ने बुधवार को राहत की सांस ली है. विभाग ने नया ट्रांसफारमर लगा दिया है. इसका उदघाटन झापा की जिला अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता विकास के लिए त्राहिमाम कर रही है. लेकिन यहां के नेता सरकार में रह कर अपने बारे में सोच रहे हैं. इस क्षेत्र की विधायक गीताश्री उरांव राज्य की शिक्षा मंत्री है. लेकिन उनकी सोच सीमित है. सिसई विधानसभा के लिए वह काम नहीं कर रही है. विधायक बनने के बाद से सिर्फ रांची में रह कर समय गुजार रही है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता झापा का साथ दें. मैं वादा करती हूं कि इस क्षेत्र का विकास उन मापदंडों के आधार पर होगा. जिसकी अपेक्षा जनता करती है. मौके पर अशोक भगत, नागेश्वर साहू, बबलू गुप्ता, नवीन गुप्ता, शारदा देवी, शिवशंकर साहू सहित कई लोग हैं.

Next Article

Exit mobile version