मुख्यमंत्री दालभात योजना पुन: आरंभ करने की रणनीति बनी

गुमला. भारत ज्ञान विज्ञान समिति गुमला की बैठक अध्यक्ष उमेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को डीएसपी रोड स्थित समिति कार्यालय में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री दालभात योजना को पुन: आरंभ कराने की रणनीति बनायी गयी. साथ ही 22 अगस्त को सांकेतिक तौर पर मुख्यमंत्री दाल-भात योजनातंर्गत संचालित केंद्र को खोल कर पांच रुपये में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 5:59 PM

गुमला. भारत ज्ञान विज्ञान समिति गुमला की बैठक अध्यक्ष उमेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को डीएसपी रोड स्थित समिति कार्यालय में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री दालभात योजना को पुन: आरंभ कराने की रणनीति बनायी गयी. साथ ही 22 अगस्त को सांकेतिक तौर पर मुख्यमंत्री दाल-भात योजनातंर्गत संचालित केंद्र को खोल कर पांच रुपये में भोजन खिलाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत गरीबों को पांच रुपये में भोजन मिलता था. यह गरीबों के लिए संजीवनी वटी का काम करता था. मगर वर्तमान सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया है. इसे दोबारा शुरू किया जायेगा. बैठक को सचिव रणधीर निधि, उपाध्यक्ष आनंद पंडा ने भी संबोधित किया. मौके पर रामाकांत सिंह, रिपुसुदन सिंह, संतोष कुमार, इंदू देवी, अमृता, मनू, ईश्वर महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version