वन आवश्यकताओं की पूर्त्ति का श्रोत है : महेश

वन विभाग ने 65वां वन महोत्सव मनाया. प्रतिनिधि, गुमलावन विभाग गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय लुथेरान हाई स्कूल में 65वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि वन परिसर पदाधिकारी महेश प्रसाद गुप्ता ने वन की महत्ता के बारे में कहा कि वन हमारी आवश्यकताओं की पूर्त्ति का श्रोत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 6:00 PM

वन विभाग ने 65वां वन महोत्सव मनाया. प्रतिनिधि, गुमलावन विभाग गुमला के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय लुथेरान हाई स्कूल में 65वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि वन परिसर पदाधिकारी महेश प्रसाद गुप्ता ने वन की महत्ता के बारे में कहा कि वन हमारी आवश्यकताओं की पूर्त्ति का श्रोत है. वन के लकड़ी से ही हमारे जीवन की शुरूआत व अंत होता है. इसलिए हमें पेड़-पौधों की रक्षा करनी चाहिए और अपने जीवन काल में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाना चाहिए. प्रधानाचार्य रीवा वाणी तिग्गा ने कहा क आज के परिवेश में हमें जंगलों को बचाना आवश्यक है. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया. इससे पूर्व विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विद्यालय की छात्राओं ने अतिथि के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया. मौके पर महेश प्रसाद गुप्ता, जयगोविंद साहू, गंगाराम बड़ाइक, बृजबल चौधरी, मनमोहन सिंह, मदन मोहन राम, दिलीप उरांव, जय झंडा लकड़ा, मनोहर टोप्पो, नुरागीता एक्का, नीलिमा किड़ो, सुनीता एक्का, मनोज दीपक तिर्की, मनीष कुमार सिंह, अविनाश पन्ना सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version