प्रतिनिधि, रायडीहसंत जोन मेरी वियान्नी के पर्व दिवस पर जय किसान प्लस टू उच्च विद्यालय मांझाटोली में कई कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ मिस्सा पूजा के साथ हुआ. फादर जॉन डुंगडुंग ने पूजा कराया. इसके बाद स्कूल में कई समारोह हुए. प्रतियोगिता भी हुई. फादर जॉन ने कहा कि पुरोहितों का जीवन काफी कठिन है. यह हम भलीभांति जानते हैं. पूरे समाज को एक सूत्र में बांध कर हम चलते हैं. समाज के अंदर की बुराई व पाप को दूर करने का काम करते हैं. इन कायार्ें के पीछे मुख्य मकसद, समाज को मजबूत करना है. संत जोन ने समाज में फैली बुराई को समाप्त किया और पुरोहितों के जीवन के लिए आदर्श प्रस्तुत किये. संत जोन के मार्ग पर चल कर ही हम पल्ली में सुधार ला सकते हैं. इसमें सभी इसाई मिशनरियों की भी भूमिका अहम् है. वे बुराई से दूर रहें. स्कूल के एचएम फादर सिरिल कुल्लू ने कहा कि हम सभी संत जोन की जीवनी से प्रेरणा लें. बुराई को खत्म करने के लिए पूरोहितों को हर समय तैयार रहना चाहिए. इसके लिये ख्रीस्त विश्वासियों को भी आगे आने की जरूरत है, तभी समाज मजबूत होगा. संत जोन मेरी वियन्नी पूरोहितों के आदर्श हैं. पूरोहितों के ऊपर बहुत बड़ा दायित्व होता है. समाज के अंदर की बुराई व पाप को दूर करते हुए काम करना है. मौके पर फादर एडवर्ड, फादर इग्नासियुस मिंज, फादर विजय सहित कई लोग थे.
BREAKING NEWS
लीड के साथ ::::: संत जोन के जीवन से प्रेरणा लें : फादर सिरिल
प्रतिनिधि, रायडीहसंत जोन मेरी वियान्नी के पर्व दिवस पर जय किसान प्लस टू उच्च विद्यालय मांझाटोली में कई कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ मिस्सा पूजा के साथ हुआ. फादर जॉन डुंगडुंग ने पूजा कराया. इसके बाद स्कूल में कई समारोह हुए. प्रतियोगिता भी हुई. फादर जॉन ने कहा कि पुरोहितों का जीवन काफी कठिन है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement