तीन पुलिसकर्मियों को वीरता पदक

गुमला : गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा व चाईबासा के कुख्यात पीएलएफआइ नक्सली गुज्जू गोप को मार गिराने वाले बसिया अनुमंडल के तीन पुलिसकर्मियों को गुरुवार को रांची में वीरता पदक देकर सम्मानित किया गया और उनकी बहादुरी की प्रशंसा की गयी. इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों को झारखंड पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. वीरता पदक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 15, 2019 3:02 AM

गुमला : गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा व चाईबासा के कुख्यात पीएलएफआइ नक्सली गुज्जू गोप को मार गिराने वाले बसिया अनुमंडल के तीन पुलिसकर्मियों को गुरुवार को रांची में वीरता पदक देकर सम्मानित किया गया और उनकी बहादुरी की प्रशंसा की गयी. इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों को झारखंड पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.

वीरता पदक प्राप्त करने वाले तीन पुलिसकर्मी में अवर निरीक्षक सदानंद सिंह, आरक्षी/54 अशोक कुमार व आरक्षी/125 याकूब सुरीन शामिल हैं. जबकि सहायक अवर निरीक्षक सरयू प्रसाद व आरक्षी अलबिनुस कच्छप को सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. सम्मान मिलने से गुमला जिले के पुलिसकर्मी खुश हैं.

ज्ञात हो कि गुमला के जिन तीन पुलिसकर्मियों को वीरता पदक दिया गया है, इन तीनों पुलिसकर्मियों ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के खिलाफ चलाये गये अभियान में बेहतर काम किया था.
कामडारा थाना क्षेत्र के वनटोली जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर गुज्जू गोप व अन्य उग्रवादियों को मार गिराया था. जबकि कुछ उग्रवादियों को पकड़ा गया था. गुमला के पुलिसकर्मियों ने उग्रवादियों से मुठभेड़ में बहादुरी का परिचय दिया था और गुज्जू गोप को मार गिराया था. रांची में झारखंड पुलिस द्वारा आयोजित अलंकरण परेड समारोह में बसिया अनुमंडल के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version