जारी : अलबर्ट एक्का जारी थाना स्थित कटिंबा गांव के किराना व्यवसायी अमला सिंह हिम्मत जुटा कर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला. अपराधी उसे हथियार के बल पर मोटरसाइकिल में बैठा कर ले जा रहे थे.
लेकिन अमला बाइक से छलांग लगा कर भागने में सफल रहे. उसने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने गांव जाकर लोगों से पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. बहुत जल्द उन्हें पकड़ लिया जायेगा. मंगलवार को अमला पगुरा बाजार गया था. शाम सात बजे वह अपने पिकअप वाहन से लौट रहा था.
वाहन में अन्य व्यवसायी भी थे. तभी असरो मोड़ के समीप कोक नदी के पास अपराधियों ने वाहन रोक ली. अमला जैसे ही वाहन से उतरा अपराधियों ने उसकी कनपट्टी पर पिस्तौल अड़ा दी. इसके बाद बाइक में बैेठा कर सिकरी की ओर ले जा रहे थे.
सुनसान जगह देख कर व्यवसायी किसी प्रकार अपराधियों को झटका देकर बाइक से कूद गया. इसके बाद जंगल के रास्ते भाग कर छिप गया. अंधेरा होने के कारण अपराधी उसे पकड़ नहीं सके. अपराधियों ने गोली भी चलायी थी, पर व्यवसायी को नहीं लगी. देर रात को व्यवसायी घर पहुंचा. सुबह को पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी सत्यम कुमार पुलिस बल लेकर घटना स्थल जाकर जांच पड़ताल किये.