सीइए परामर्शी की जांच में कई खामियां उजागर

गुमला : स्वास्थ्य विभाग रांची के सीइए परामर्शी राहुल कुमार सिंह व डीडीएम राजीव कुमार ने मंगलवार को सिसई प्रखंड के अहमद क्लिनिक, मां खिलेश्वरी मेडिकल एजेंसी व साहू नर्सिंग होम पालकोट रोड गुमला का निरीक्षण किया. इस दौरान डाॅ एमए हक द्वारा अहमद क्लिनिक में यूनानी पद्धति के अलावा एलोपैथी पद्धति द्वारा इलाज किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 29, 2019 12:49 AM

गुमला : स्वास्थ्य विभाग रांची के सीइए परामर्शी राहुल कुमार सिंह व डीडीएम राजीव कुमार ने मंगलवार को सिसई प्रखंड के अहमद क्लिनिक, मां खिलेश्वरी मेडिकल एजेंसी व साहू नर्सिंग होम पालकोट रोड गुमला का निरीक्षण किया. इस दौरान डाॅ एमए हक द्वारा अहमद क्लिनिक में यूनानी पद्धति के अलावा एलोपैथी पद्धति द्वारा इलाज किया जा रहा था.

वहीं मां खिलेश्वरी मेडिकल एजेंसी में राम प्रसाद साहू द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जबकि उपरोक्त दोनों लोगों के पास चिकित्सा योग्यता नहीं थी. इस पर सीइए राहुल कुमार सिंह द्वारा रिपोर्ट तैयार की गयी. वहीं पालकोट रोड स्थित साहू नर्सिग होम में जैविक कचरा व मेडिकल रिकाॅर्ड प्रबंधन की स्थिति काफी खराब पायी गयी. इसकी भी रिपोर्ट तैयार कर सीइए रांची ले गये.

इस संबंध में डीडीएम राजीव कुमार ने कहा कि रांची से आये सीइए परामर्श ने तीनों जगह की रिपोर्ट तैयार कर ले गये हैं. रिपोर्ट जमा करने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version