महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने
गुमला : महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को जशपुर रोड स्थित चौराहा में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इससे पूर्व कांग्रेसियों ने पुतले के साथ शहरी क्षेत्र में शवयात्रा निकाली. शवयात्रा एसएस बालक हाई स्कूल पथ स्थित कार्यालय से शुरू हुई. जो मेन रोड और पटेल चौक से होते हुए जशपुर रोड पहुंची.
शवयात्रा में शामिल कांग्रेसी नरेंद्र मोदी मुरदाबाद, भाजपा सरकार होश में आओ, देशवासियों को महंगाई से परेशान करना कम करो.. सहित कई तरह के नारा लाग रहे थे. जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत ने कहा कि सरकार बनते ही भाजपा ने देशवासियों को महंगाई का सौगात दिया है.
देशवासी पहले से ही महंगाई की मार से त्रस्त हैं और भाजपा ने फिर से महंगाई बढ़ाना शुरू कर दिया है. सरकार कहती है कि बढ़ती कीमतों पर रोक लगाया जायेगा. लेकिन सरकार की यह बातें सिर्फ कहावत साबित हो रही है. पेट्रोल, डीजल, खाद्य पदार्थ सहित पहनने और ओढ़ने वाले सामानों के दाम आसमान छू रहा है. महंगाई के खिलाफ एक नया आंदोलन शुरू होगा.
जिसकी सारी जवाबदेही वर्तमान सरकार की होगी. पुतला दहन कार्यक्रम के बाद उपायुक्त को विभिन्न मांगों के संबंध में मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर प्रदेश सचिव सह गुमला प्रभारी सुनील सिंह, संजय जेराल्ड बाड़ा, अमृता भगत, मो मोख्तार, बेरनार्ड मिंज, अकील रहमान, एजाज अहमद, अरुण गुप्ता, माणिक चंद साहू, रामनिवास प्रसाद, मो मिन्हाज, भैयाराम उरांव, अल्बर्ट तिग्गा, सुमित लकड़ा, बैजू उरांव, संदीप उरांव, रौशन बरवा सहित दर्जनों लोग शामिल थे.