सड़क अच्छी नहीं बनी, तो ग्रामीणों ने काम बंद कराने की चेतावनी दी

आरइओ विभाग से टोटो आरइओ से सांवरिया गांव तक बन रहा कालीकरण पथ ग्रामसभा में ग्रामीणों ने काम बंद कराने का निर्णय लिया गुमला : सदर प्रखंड अंतर्गत बसुवा पंचायत के सांवरिया गांव में सोमवार को विशेष ग्राम सभा हुई. अध्यक्षता पंसस सुगिया उराइन, वार्ड सदस्य सुखमनी उराइन व बिरसइ उरांव ने संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 5, 2019 1:24 AM

आरइओ विभाग से टोटो आरइओ से सांवरिया गांव तक बन रहा कालीकरण पथ

ग्रामसभा में ग्रामीणों ने काम बंद कराने का निर्णय लिया
गुमला : सदर प्रखंड अंतर्गत बसुवा पंचायत के सांवरिया गांव में सोमवार को विशेष ग्राम सभा हुई. अध्यक्षता पंसस सुगिया उराइन, वार्ड सदस्य सुखमनी उराइन व बिरसइ उरांव ने संयुक्त रूप से की. शिकायत की गयी कि टोटो आरइओ रोड से सांवरिया गांव तक बनने वाली कालीकरण सड़क में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. मिट्टी को साफ किये बिना ही सड़क बनायी जा रही है. भरगांव बांध के पास गार्डवाल भी नहीं दिया गया है.
कालीकरण में हाफ इंच से भी कम मटेरियल दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का काम ठीक नहीं हो रहा है. उपायुक्त से मांग करेंगे कि सड़क ठीक से बने, नहीं तो काम बंद करा देंगे. मौके पर भोला दास, अनिल उरांव, पुनिया उरांव, अजय उरांव, सुरेंद्र गोप, विनोद उरांव, कार्तिक उरांव, दिनेश गोप, राजकुमार चीक बड़ाइक, सुरजी उराइंन, चंद्रमनी तिर्की, महामनी टोप्पो, रविकांत लकड़ा, अशोक कुमार उरांव, भुवनेश्वर उरांव, दसई उरांव, बुधू उरांव, सातो उरांव, जगेश्वर उरांव, भैयाराम उरांव, गंदूर उरांव, तेतरू उरांव, झडियो उरांव, हरि उरांव, सुखदेव उरांव, सुखराम उरांव, दशरथ उरांव, सुनील उरांव, बिहना उराइंन, सीताराम लोहरा, लक्ष्मी उरांव, रेखा कुमारी, मंजू कुमारी, सोमेश्वर उरांव, सुरमा बड़ाइक, पुनई उरांव, बलमा भगत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version