केंद्र व राज्य में विकास की सरकार : सुदर्शन भगत

सिसई (गुमला) : केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत व स्पीकर दिनेश उरांव ने शुक्रवार को सिसई विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत तीन करोड़ 90 लाख एक हजार 372 रुपये की 29 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही नौ करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से बने दो उच्च स्तरीय पुल का उद्घाटन कर आम जनता को समर्पित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 2, 2019 12:45 AM

सिसई (गुमला) : केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत व स्पीकर दिनेश उरांव ने शुक्रवार को सिसई विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत तीन करोड़ 90 लाख एक हजार 372 रुपये की 29 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही नौ करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से बने दो उच्च स्तरीय पुल का उद्घाटन कर आम जनता को समर्पित किया.

शिलान्यास व उद्घाटन मुरगू-फोरी पथ पर दक्षिणी कोयल नदी में नवनिर्मित उच्च स्तरीय पुल में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया. मुरगू दक्षिणी कोयल नदी का पुल साढ़े सात करोड़ व नगर दसईटोली नाला का पुल एक करोड़ 84 लाख की लागत से बना है, जिसका उदघाटन हुआ.
वहीं 29 योजनाओं के शिलान्यास में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में 25 सरना स्थल घेराव, चार तालाब सुंदरीकरण, दो तोरण द्वार निर्माण शामिल है. स्पीकर ने कहा कि आज वीर शहीद तेलंगा खड़िया के पावन भूमि पर पुल के उद्घाटन के साथ 29 योजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है, जो शहीदों के गांव का विकास व सम्मान है. यह पुल सिसई, गुमला व घाघरा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि केंद्र व राज्य में हमारी सरकार विकास की सरकार है. हर गांव हर मुहल्ले में विकास कार्य हो रहा है, जो आदर्श गांव मुरगू में देखने को मिल रहा है. मुरगू गांव में शहीद तेलंगा खड़िया तोरण द्वार का निर्माण, तालाब सुंदरीकरण, सरना स्थल घेराबंदी का कार्य होगा.
मौके पर आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, विशेष प्रमंडल के इइ अमरेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, निरंजन सिंह, कृष्ण किशोर, बीडीओ मनोरंजन एक्का, सीओ सुमंत तिर्की, नंदकिशोर सिंह, संवेदक राधामोहन साहू व मेघनाथ साहू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version