बसिया में कई विकास कार्यों का शिलान्यास

बसिया : प्रखंड के बनागुटू बरटोली में ग्रामीण विकास योजना के तहत पीएम ग्राम सड़क योजना से 31 सड़क योजना एवं विधायक मद से शिशु मंदिर नारेकेला में दो कमरे का भवन का शिलान्यास स्पीकर दिनेश उरांव, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत व राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने संयुक्त रूप से किया. स्पीकर ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 2, 2019 12:44 AM

बसिया : प्रखंड के बनागुटू बरटोली में ग्रामीण विकास योजना के तहत पीएम ग्राम सड़क योजना से 31 सड़क योजना एवं विधायक मद से शिशु मंदिर नारेकेला में दो कमरे का भवन का शिलान्यास स्पीकर दिनेश उरांव, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत व राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने संयुक्त रूप से किया.

स्पीकर ने कहा कि आज सिसई विधानसभा क्षेत्र में 61 सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, जिसमें 103 किली सड़क का निर्माण किया जायेगा. ग्रामीण विभाग से 11 करोड़ की लागत से 17 किमी सड़क बनेगी. शिशु मंदिर नारेकेला में 14 लाख रुपये से दो कमरे का भवन बनेगा.

स्पीकर ने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि देश की विकास तभी हो सकता है, जब गांव के किसान का आम जनता का विकास होगा. गांव में बुनियादी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. राज्य सभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का चहुंमुखी विकास कर देश में विकास की गंगा बहा दी है.

देश के हर क्षेत्र में बदलाव आया है. आज प्रत्येक गांव में पुल, पुलिया, सड़क व भवन निर्माण का जाल बिछ गया है. मौके पर डीडीसी हरि केसरी, एसडीओ विनोद कुमार, सीओ संतोष बैठा, राजेश्वर लाल, वीरेंद्र महतो, प्रमोद पति, शंकर महतो, मनोज लोहरा, मुखिया सरिता उरांव, भूषण, हरिश, अनिता देवी, कलावती देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version