गुमला : इंडियन टाईगर आर्मी के दो अपराधी गिरफ्तार, मजदूर से मांगा था पांच लाख लेवी

प्रतिनिधि, गुमला भरनो पुलिस ने इंडियन टाईगर आर्मी संगठन के दो अपराधियों को लेवी मांगने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें भरनो बोड़ोटेली के विकास उरांव व सिसई जायरा गांव के अजीत उरांव है. विदित हो कि बीते सप्ताह प्रखंड के जुरा गांव निवासी मजदूर चरवा उरांव के घर के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 18, 2018 4:08 PM

प्रतिनिधि, गुमला

भरनो पुलिस ने इंडियन टाईगर आर्मी संगठन के दो अपराधियों को लेवी मांगने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें भरनो बोड़ोटेली के विकास उरांव व सिसई जायरा गांव के अजीत उरांव है. विदित हो कि बीते सप्ताह प्रखंड के जुरा गांव निवासी मजदूर चरवा उरांव के घर के दरवाजे पर संगठन के रितेश ने पोस्टर साटकर पांच लाख रुपये की लेवी मांगी थी. अन्यथा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

पुलिस द्वारा पोस्टर जब्त कर इसपर अनुसंधान शुरू किया गया. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की. इस केस के अनुसंधानकर्ता थाला के एएसआई विपिन कुमार के प्रयास से केस का उदभेदन कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एक अपराधी विकास उरांव (19 वर्ष) एवं दूसरा अजीत उरांव (20 वर्ष) है.

बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को अजीत उरांव भरनो के मलगो मोड़ के पास विकास से मिलने आया था. इसी क्रम में मोबाईल लोकेशन के जरिए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया और इस केस में शामिल अन्य सदस्यों का नाम बताया.

इस संबंध में थानेदार मंदीप उरांव ने बताया कि जुरा गांव निवासी चरवा उरांव ईंट भट्टा का लेबर सरदार है. अपराधियों ने पोस्टर साटकर लेवी की मांग की थी. दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अनुसंधान चल रहा है. जल्द ही इस केस के अन्य अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version