टेंपो पलटने से सात लोग घायल, बच्चे की बची जान

शराबी द्वारा चालक का हाथ खींचने से टेंपो पलट गया था गुमला : गुमला शहर से 15 किमी दूर खरका पुल के समीप रविवार दोपहर में सवारियों से भरी टेंपो पलट गयी. टेंपो पर सवार सात यात्री घायल हो गये. सभी को गंभीर चोट लगी है और इनका गुमला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2018 4:30 AM

शराबी द्वारा चालक का हाथ खींचने से टेंपो पलट गया था

गुमला : गुमला शहर से 15 किमी दूर खरका पुल के समीप रविवार दोपहर में सवारियों से भरी टेंपो पलट गयी. टेंपो पर सवार सात यात्री घायल हो गये. सभी को गंभीर चोट लगी है और इनका गुमला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं डेढ़ वर्ष के मनीष महतो भी टेंपो में था. लेकिन टेंपो पलटने के बाद उसके पिता हीरालाल महतो ने अपने बच्चे को गोद में दोनों हाथों से दबोच लिया. जब वह गिरा तो बेटे को बचाने के लिए खुद चोट खायी. लेकिन अपने बेटे को खरौंच तक लगने नहीं दी. इस हादसे में हीरालाल की पत्नी ललिता देवी भी घायल हो गयी है. उसके पैर व हाथ में गंभीर चोट लगी है. हीरालाल ने बताया कि वे लोग तिलमी गांव के रहनेवाले हैं और टेंपो पर बैठ कर शादी समारोह में भाग लेने बरांग गांव जा रहे थे. इस हादसे में तिलमी गांव के जगरनाथ महतो,
टेंपो चालक सहुआटोली निवासी मनी सिंह, लोहरदगा जिला स्थित नवाडीह खलिहानटोली की रामदुलारी देवी व शराबी युवक डेवडीह निवासी जमुना उरांव घायल है. टेंपो गुमला से घाघरा की ओर जा रही थी. हादसे के बाद लोगों ने शराबी युवक जमुना उरांव को बंधक बना कर रखे हुए थे. चालक मनी सिंह ने बताया कि जमुना टेंपो के आगे की सीट में बैठा हुआ था. उसने मेरा हाथ खींच दिया. जिससे स्टेयरिंग छूट गया और संतुलन खोने से टेंपो पलट गया. जबकि जमुना ने कहा कि खैनी खाने के दौरान हाथ गलती से चालक के स्टेयरिंग से सटा था.

Next Article

Exit mobile version