गुमला : झारखंड इंटरमीडिएट काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2013 में कार्तिक उरांव महाविद्यालय की वाणिज्य संकाय की छात्र ऋषिका केशरी ने 318 अंक प्राप्त कर 63.6 प्रतिशत प्राप्त कर जिला में तीसरा स्थान हासिल किया है.
ऋषिका केशरी के पिता हरिओम केशरी व्यवसायी है और माता सरस्वती देवी गृहिणी है. ऋषिका अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए सीए के पद पर आसीन होना चाहती है.
छात्राओं को बधाई
गुमला : यूसी बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर सरिता ने कॉलेज का नाम रौशन करने वाली मरसा नाग (70 प्रतिशत), उषा मिंज (69 प्रतिशत) व संगीता नाग (64 प्रतिशत) को बधाई दी है. साथ ही कहा है कि कॉलेज परिवार को इन तीनों छात्रों पर नाज है.