चितरपुर : इंटर के परीक्षा परिणाम में चितरपुर इंटर महाविद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. इंटर की परीक्षा कला संकाय में 1005 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए, जिसमें 850 छात्र-छात्राएं सफल हुए. इसमें प्रथम श्रेणी से 84 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे, द्वितीय श्रेणी से 649 और तृतीय श्रेणी से 117 छात्र-छात्राएं सफल रहे.
कला संकाय में जयप्रकाश कुमार 348 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनी, वहीं जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया.
जबकि वाणिज्य संकाय में 88 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 74 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए. इसमें प्रथम श्रेणी से 21, द्वितीय श्रेणी से 50 और तृतीय श्रेणी से तीन छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए.
वाणिज्य संकाय में सौरभ कुमार वर्मा 356 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बना, वहीं जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया. कला व वाणिज्य संकाय में 84 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे, जबकि विज्ञान संकाय में महाविद्यालय के 115 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए.
इसमें 35 छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा. इसमें प्रथम श्रेणी से पांच, द्वितीय श्रेणी से 23 व तृतीय श्रेणी से सात छात्र-छात्राएं सफल रहे. विज्ञान संकाय में दिलीप कुमार 391 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर रहा.
वहीं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस बेहतर परिणाम को देख कर प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति और निरंतर प्रयास का परिणाम है कि महाविद्यालय सीमित संसाधन के बाद भी जिले भर में सर्वोत्तम प्रदर्शन किया.