गुमला : कार्तिक उरांव महाविद्यालय की वाणिज्य संकाय की छात्र वैशाली कुमारी सिंह वर्ष 2013 की झारखंड एकेडमी काउंसिल की परीक्षा के वाणिज्य संकाय में 69.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रही. वैशाली कुमारी सिंह के पिता विजेंद्र कुमार सिंह सिसई में होटल व्यवसायी है और माता बेबी सिंह गृहिणी है.
ज्ञात हो कि वैशाली कुमारी सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह की भतीजी है.वैशाली कुमारी सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षक निर्मल कुमार सिंह को दिया है. वे अपनी पढ़ाई जारी रख कर बैकिंग के क्षेत्र में उच्चे पद पर जाना चाहती है.