23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में युवक को बेचने का आरोप

मतदान करने में पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं गुमला : लोकसभा चुनाव में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से अपने वोट का उपयोग करने में पुरुष वर्ग की अपेक्षा महिलाएं आगे रहीं. पूरे लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में पुरुष वर्ग का मतदान जहां 57.88 प्रतिशत रहा, वहीं 58.85 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया. मांडर विस में 281468 मतदाताओं […]

मतदान करने में पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं

गुमला : लोकसभा चुनाव में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से अपने वोट का उपयोग करने में पुरुष वर्ग की अपेक्षा महिलाएं आगे रहीं. पूरे लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में पुरुष वर्ग का मतदान जहां 57.88 प्रतिशत रहा, वहीं 58.85 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया. मांडर विस में 281468 मतदाताओं में पुरुष मतदाता 146401 व महिला मतदाता 135067 हैं.

इसी तरह सिसई विस में 207538 मतदाताओं में पुरुष मतदाता 106115, महिला मतदाता 101423, गुमला विस में 205089 मतदताओं में पुरुष मतदाता 104983 व महिला मतदाता 100106, बिशुनपुर विस में 209700 मतदाताओं में पुरुष मतदाता 109159 व महिला मतदाता 100541 तथा लोहरदगा विस में 212432 मतदाताओं में पुरुष मतदाता 110116 व महिला मतदाता 102316 हैं.

जिसमें मांडर विस में पुरुष वर्ग का मतदान 56.97 प्रतिशत तथा महिला वर्ग का मतदान 57.47 प्रतिशत रहा. इसी तरह सिसई विस में पुरुषों का मतदान 57.41 व महिलाओं का मतदान 59.32 प्रतिशत, गुमला विस में पुरुष मतदान 57.67 प्रतिशत व महिला मतदान 56.67 प्रतिशत, बिशुनपुर विस में 57.22 प्रतिशत व महिला मतदान 62.15 प्रतिशत तथा लोहरदगा विस क्षेत्र में पुरुष मतदान 60.42 प्रतिशत व 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ. इस प्रतिशत को देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपने मत का प्रयोग करने में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा सजग हैं.

गुमला में पुरुष मतदान का प्रतिशत अधिक : लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के केवल गुमला विस क्षेत्र में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों ने मतदान करने में अधिक सहभागिता निभायी. गुमला विस में जहां 56.67 महिलाओं ने मतदान किया. वहीं 57.65 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया.

बूथ संख्या 658 में सबसे अधिक मतदान हुआ : लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में विगत 10 अप्रैल को हुए मतदान के संबंध में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे कम मतदान लोहरदगा के बूथ नंबर छह में हुआ. यहां मात्र एक वोट हुआ, जबकि मतदाताओं की संख्या 627 है.

जहां मात्र 0.16 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान गुमला के बूथ नंबर 144 में हुआ. यहां मतदाताओं की संख्या 658 है. जिसमें 559 मतदाताओं ने वोट किया. यहां 84.95 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं गुमला के ही बूथ नंबर 122 में सबसे कम मतदान हुआ. यहां 750 मतदाताओं में मात्र 13 मतदाताओं ने वोट किया. जिसका प्रतिशत मात्र 1.73 प्रतिशत रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें