गुमला : चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के अध्यक्ष दामोदर कसेरा के नेतृत्व में चेंबर सदस्यों ने गुमला शहरी क्षेत्र के मेन रोड, पालकोट रोड, थाना रोड, जशपुर रोड व लोहरदगा रोड का भ्रमण कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. चेंबर सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता परचा वितरण करके मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान करने की अपील की गयी.
शहरी क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से अपील की है कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. भारतीय लोकतंत्र को समृद्ध एवं शक्तिशाली बनाना हम भारतीयों की जिम्मेवारी है. इसके लिए अपने मतों का प्रयोग करना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है एवं दायित्व भी है. मतदान नहीं कर घर बैठ कर आलोचना करना यह भारतीय नागरिकों का कर्त्तव्य नहीं है. खुद जागरूक हों, तभी समाज जागरूक होगा. इस मौके पर हिमांशु केसरी, अमित पोद्दार, अनमोल गुप्ता, मो सब्बू, विकास चौरसिया, विकास सिंह, राजेश गुप्ता, अभिजीत जायसवाल, सत्यनारायण पटेल, अमित माहेश्वरी, दुर्गा गुप्ता, अनुप गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे.