28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जल जीवन मिशन के तहत गोड्डा के 3 गांवों के घरों में पहुंचेगा शुद्ध पानी, करीब 50 हजार ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

Jharkhand News (गोड्डा) : झारखंड के गोड्डा जिले के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से गोड्डा जिले के महगामा, पोडैयाहाट तथा पथरगामा के तीन गांव को पेयजल मुहैया कराया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2021-22 में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में केंद्र सरकार की ओर से 50 प्रतिशत राशि अंशदान के रूप में दिया जायेगा. वहीं, 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार के ओर से वहन की जायेगी.

Jharkhand News (गोड्डा) : झारखंड के गोड्डा जिले के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से गोड्डा जिले के महगामा, पोडैयाहाट तथा पथरगामा के तीन गांव को पेयजल मुहैया कराया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2021-22 में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में केंद्र सरकार की ओर से 50 प्रतिशत राशि अंशदान के रूप में दिया जायेगा. वहीं, 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार के ओर से वहन की जायेगी.

इस योजना में जिले के पोडैयाहाट प्रखंड के दांडै में पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचायी जायेगी. इसके अलावा महगामा और पथरगामा में भी पानी पिलाने की योजना स्वीकृत की गयी है . इन तीनों गांव की आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर पेयजलापूर्ति की जायेगी.

योजना को लेकर झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के महालेखाकार को पत्र लिखा गया है. यह पत्र आंतरिक वित्तीय सलाहकार के रूप में 15 जून, 2021 को जारी की गयी है. सरकार के सचिव के द्वारा जारी इस पत्र में बताया गया है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2019 में योजना के क्रियान्वयन का काम किया था.

Also Read: Jharkhand Unlock 3.0 News : झारखंड में 8वीं बार बढ़ा स्वास्‍थ्य सुरक्षा सप्ताह, अब सभी जिलों में 4 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, लागू रहेगा वीकेंड लॉकडाउन, इन पर रहेगा प्रतिबंध, पढ़िए पूरी डिटेल्स

वित्तीय वर्ष 2024 तक पूरा किया जाना है. इसमें कुल राशि के 50 प्रतिशत केंद्र और 50 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी. योजना का कार्यावयन पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के द्वारा किया जायेगा. निकासी व व्ययन पदाधिकारी भी वही होंगे.

किसमें कितना खर्च

योजना के तहत पोडैयाहाट प्रखंड के दांडै गांव में 21 करोड 52 लाख 72 हजार की प्राक्कलित राशि से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग काम करेगा. योजना में कुल प्राक्कलित राशि के 986.56 लाख केंद्र सरकार तथा इतनी ही आधी राशि राज्य सरकार के ओर से देय होगी. दांडै में बनने वाली इस योजना से 19 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा.

इस योजना के तहत दांडै के खाता संख्या 463 तथा दाग नंबर 29 44 परती कदीम के 11 कट्ठा 17 धूर तथा सलैया के दाग नंबर पर काम होगा. वहीं, महागमा के नरैनी गांव में 12 करोड़ 92 लाख की राशि से लोगों को पानी पहुंचाने का काम किया जायेगा. इस योजना में केंद्र सरकार की ओर से 646.38 लाख का अंशदान किया जाना है.

Also Read: सिमडेगा जिला प्रशासन पहुंचा शत प्रतिशत वैक्सीन लेने वाला जेंजराकानी गांव, कही ये बड़ी बात

इस संबंध गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि जिले में केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजना जल जीवन मिशन के तहत पेयजलापूर्ति योजना से लोगों को पीने का पानी मुहैया कराया जायेगा. वर्ष 2024 में इस योजना का लाभ मिलेगा. वित्तीय वर्ष 2021-22 में योजना के क्रियान्यवन को लेकर तीन वर्ष पूर्व ही तत्कालीन रघुवर सरकार के ओर से प्रपोजल भेजा गया था.

इस योजना के तहत गोड्डा के तीन प्रखंडों में पोडैयाहाट के दांडै, महगामा के नरैनी तथा पथरगामा के चिलरा रामपूर गांव शामिल है. इस वक्त राज्य सरकार के पेयजलापूर्ति विभाग के द्वारा योजना की सुधि ली गयी है. इस योजना के माध्यम से गोड्डा के करीब 50 हजार लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा. केंद्र सरकार इस योजना में 50 प्रतिशत अंशदान दे रही है. यह योजना केंद्र सरकार की है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें