Jharkhand Crime News : गोड्डा में करीब 3 करोड़ के गबन मामले में उप डाकपाल गिरफ्तार, डेढ़ साल से है सस्पेंड

Jharkhand Crime News (गोड्डा) : झारखंड के गोड्डा के सरौनी डाकघर में 2.86 करोड़ के गबन का मामला सामने आया है. पिछले डेढ़ साल से सस्पेंड चल रहे उप डाकपाल निर्भय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सस्पेंड चल रहे उप डाकपाल निर्भय पर दो किस्तों में 2.86 करोड़ के गबन का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2021 9:09 PM

Jharkhand Crime News (गोड्डा) : झारखंड के गोड्डा के सरौनी डाकघर में 2.86 करोड़ के गबन का मामला सामने आया है. पिछले डेढ़ साल से सस्पेंड चल रहे उप डाकपाल निर्भय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सस्पेंड चल रहे उप डाकपाल निर्भय पर दो किस्तों में 2.86 करोड़ के गबन का आरोप लगा है.

इस संबंध में थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि उप डाकपाल गोड्डा के सरौनी डाकघर में उप डाकपाल के रूप में कार्यरत थे. इनके समय ही सरौनी ब्रांच से दो किस्त में 2.86 करोड़ रुपये की अवैध तरीके से निकासी की गयी थी. खाताधारकों के आवर्ती जमा खाते (Recurring deposit accounts) के साथ-साथ अन्य खाते से 2.86 करोड़ रुपये की निकासी कर ली गयी. इसको लेकर विभाग की ओर से जांच की जा रही है.

वर्ष 2018 में विभागीय ऑडिट में मामला उजागर हुआ था. इसके बाद सहायक डाक अधीक्षक रामाश्रय ने उप डाकपाल पर वर्ष 2019 में गबन के मामले में मामला दर्ज कराया था. मामले में 23 जनवरी, 2019 को पहला मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें 86 लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया.

Also Read: Sawan 2021 : पहले सावन आते ही स्वागत को तैयार रहता था देवघर, अब बॉर्डर से ही वापस भेजे जा रहे हैं श्रद्धालु

वहीं, दूसरी बार भी तकरीबन 2 करोड़ के गबन का मामला प्रकाश में आने पर सहायक डाक अधीक्षक ने गबन का मामला दर्ज कराया था. बताया जाता है कि RD MIS में गड़बड़ी हुई थी. जिसमें उक्त राशि का गबन किया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी उप डाकपाल वर्ष 2015 से कार्यरत थे. दोनों मामले में जांच के बाद उप डाकपाल दोषी निकला. पुलिस के पास इस मामले में पर्याप्त साक्ष्य भी है. इसको लेकर ही आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version