36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

CM हेमंत बोले- साड़ी-धोती खरीद में गड़बड़ी हुई तो नपेंगे पदाधिकारी, 5 लाख गरीबों को ग्रीन राशन कार्ड जल्द

गोड्डा के राजाभिट्ठा स्टेडियम में सीएम हेमंत सोरेन ने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, सोना सोबरम योजना में गरीबों के लिए साड़ी, धोती व लूंगी खरीद पर गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की भी बात कही. साथ ही गरीबों के लिए 5 लाख ग्रीन राशन कार्ड जल्द मिलने की भी बातें कही.

Jharkhand News (निरभ किशोर, गोड्डा) : संताल परगना के दो दिवसीय दौरे पर गोड्डा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने राजाभिट्ठा के पावर ग्रिड का उद्घाटन किया. वहीं, 74 योजनाओं का शिलान्यास तथा 8 योजनाओं का उद्घाटन भी किया. इस दौरान सीएम श्री सोरेन ने कहा कि महिलाएं हडिया- दारू बेचना छोड़ कर स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं. साथ ही कहा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना साड़ी, धोती व लूंगी की खरीदारी में गड़बड़ी करने पर कार्रवाई की भी बात कही.

Undefined
Cm हेमंत बोले- साड़ी-धोती खरीद में गड़बड़ी हुई तो नपेंगे पदाधिकारी, 5 लाख गरीबों को ग्रीन राशन कार्ड जल्द 3
सुंदर जलाशय से जोड़कर 15 लिफ्ट एरिग्रेशन योजना की होगी शुरुआत

बरहेट विधानसभा क्षेत्र के राजाभिट्ठा स्थित स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार वैश्विक बीमारी कोरोना से जूझ रही थी. उबरने के बाद धीरे- धीरे विकास की गति पकड़ रही है. कहा कि सुंदर डैम के विस्थापितों की चिंता हमेशा बनी रहती है. सुंदर जलाशय अपने आपमें बड़ा ही खूबसूरत है. क्षेत्र के किसानों को लाभ देने के लिए सुंदर जलाशय से जोड़कर 15 लिफ्ट एरिग्रेशन योजनाओं की शुरुआत की जायेगी, ताकि यहां बेहतर खेती हो सके.

Undefined
Cm हेमंत बोले- साड़ी-धोती खरीद में गड़बड़ी हुई तो नपेंगे पदाधिकारी, 5 लाख गरीबों को ग्रीन राशन कार्ड जल्द 4
मिड डे मिल के तहत अब बच्चों को 6 दिन मिलेगा अंडा

उन्होंने क्षेत्र में 10 स्कूल भवन का निर्माण कराया जायेगा. रोजगार के सृजन के लिए बिरसा हरित क्रांति योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना पर फोकस करते हुए इसके विकास पर बल दिया तथा लोगों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. कहा कि विद्यालय में पढने वाले बच्चों के लिए मिड डे मिल योजना के तहत अब सप्ताह में 6 दिन अंडा का प्रावधान शामिल किया गया है. प्राय: अंडा को बाहर से मंगाया जाता है, लेकिन अब क्षेत्र के लोग मुर्गी पालन योजना पर ध्यान दें, ताकि उनके अंडे को खरीद कर विद्यालय तक पहुंचाया जाये, ताकि लोगों को आर्थिक लाभ मिल सके.

Also Read: संताल दौरे पर साहिबगंज पहुंचे CM हेमंत सोरेन बोले- लोगों का कल्याण व राज्य का विकास सरकार की है प्राथमिकता फूलो झानो योजना से 15 हजार महिलाएं बन चुकी है आत्मनिर्भर

सीएम श्री सोरेन ने महिलाओं के आत्मनिर्भरता को लेकर फूलो झानो आशीर्वाद योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे हड़िया-दारू छोड़े और योजनाओं से जुड़कर लाभ लें. गुरुजी (शिबू सोरेन) को भी महिलाओं के बारे में इस तरह की चिंता हमेशा रहती थी. सड़क के किनारे बैठ कर दारू बेचना अत्यंत निंदनीय कार्य है. इसलिए सरकार फूलो झानो योजना के तहत राज्य के 15 हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है.

गरीबों को जल्द मिलेगा 5 लाख ग्रीन राशन कार्ड

मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए पांच लाख ग्रीन राशन कार्ड बना कर दिये जाने की बात कही. उन्होंने 60 वर्ष से ऊपर के सभी दिव्यांग एवं विधवा को पेंशन योजना से जोड़े जाने की जानकारी दिया. मुख्यमंत्री ने सोना सोबरन योजना की जानकारी में कहा कि साड़ी, धोती व लूंगी की खरीदारी में गड़बड़ी होने पर पदाधिकारी दंडित होंगे.

उद्घाटन के साथ शिलान्यास एवं नियुक्ति पत्र का वितरण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान राजाभिट्ठा के पावर ग्रिड का उद्घाटन किया. वहीं, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 8 एबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने 8 योजानओं में शामिल 3458 .17 लाख रुपये की लागत से तैयार योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं, 2618.49 लाख की लागत से कुल 74 छोटी योजनाएं का शिलान्यास किया.

Also Read: हजारीबाग के बड़कागांव में OBC महासम्मेलन का आयोजन, मंत्री आलमगीर आलम ने बोले- 27% आरक्षण देकर ही लेंगे दम

इसके अलावा 453 लाभुकों के बीच JSLPS के तहत 226.50 लाख का ऋण वितरण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. वहीं, 10 लोगों को नियुक्ति प्रमाण पत्र तथा 9 प्रधानों को प्रमाण पत्र भी दिया. साथ ही पीएम आवास योजना के तहत लाभुकों को चेक एवं गृह प्रवेश कराते हुए लाभुकों को चाबी भी प्रदान किया. सोना सोबरन योजना के तहत दो को साड़ी- धोती देकर सांकेतिक रूप से वितरण किया. मुख्यमंत्री द्वारा एचएसजी महिला समूह को एक लाख रुपये का चेक भी दिया.

मुख्यमंत्री ने नेटबॉल खिलाड़ी को किया सम्मानित

खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रीय स्तर की नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिसा को खेल किट के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ राजमहल सांसद विजय हांसदा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इससे पूर्व गोड्डा प्रशासन की ओर से पौधा भेंट कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक सिन्हा, गोड्डा डीसी भोर सिंह यादव, एसपी वाईएस रमेश, डीडीसी चंदन कुमार व विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मुख्य रूप से मंच पर मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें