मलेरिया से बचाव के लिए खिड़की व दरवाजे पर जाली का करें प्रयोग : सिविल सर्जन

मलेरिया दिवस पर किया गया जागरूक

By Prabhat Khabar Print | April 24, 2024 10:51 PM

गोड्डा के सिविल सर्जन कार्यालय मे बुधवार को मलेरिया दिवस को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गयी, जिसमें सीएस अनंत कुमार झा ने मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में जिलेवासियों को सचेत किया. बताया कि गुरुवार को पूरे जिले में मलेरिया दिवस मनाया जाएगा. इसलिये लोगों को जागरूक करने पर बल दिया. कहा कि मलेरिया से बचने के लिए हर जरूरी उपाय करें. बताया कि मलेरिया का मच्छर या तो जमे हुए पानी में होता है या फिर अन्य गंदगी युक्त स्थानों पर सभी लोगों को मच्छर के काटने से बचने का उपाय करना चाहिये. घरों में मच्छरदानी सहित अन्य उपाय किये जाने पर जोर दिया. साथ ही घरों के दरवाजे तथा खिडकियों को जाली युक्त रखे जाने पर बल दिया. बताया कि पूरे जिले में सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर में मलेरिया के केस ज्यादा हैं. कहा कि ऐसा नहीं है कि शहरी क्षेत्र में केस नही हैं, लेकिन मापदंड के अनुसार इन दोनों प्रखंडों में विशेषकर आदिवासी व पहाड़िया बहुल इलाकों में केस ज्यादा मिलते हैं. इसलिये वहां सावधानी बरतने की जरूरत है. दूसरा कहा कि पिछले साल ही सुंदरपहाडी में मलेरिया तेजी से फैला. इसमें लोगो की जान गयी. बताया कि मलेरिया प्रभावित इलाकों में लोगों को झोला छाप चिकित्सक की सलाह नहीं माननी चाहिये. मलेरिया होने पर सीधे सरकारी दवा का सेवन करना चाहिये. बताया कि पिछली बार स्वास्थ्य विभाग को दवा खिलाने में पसीना बहाना पड़ा. मौके पर मौजूद वीवीडी विशेषज्ञ हेमंत कुमार ने बताया कि साल में दो बार मलेरिया रोधी दवा अथवा पाउडर का छिड़काव किया जाता है. जनजागरूकता फैलायी जाती है. सीएस ने कहा कि कोई भी बुखार मलेरिया का हो सकता है, इसलिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करायें. बताया कि जिले के दो प्रखंड सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर में एक साल में मलेरिया के 644 पॉजिटिव केस पाये गये, जिसमें 171 पीवी व 473 पीएफ के केस पाये गये. बताया कि विभाग द्वारा मलेरिया के खोजबीन व उपचार के लिए उपाय किया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी प्रभात कुमार, विकास कुमार अग्रवाल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version