विभिन्न पेंशन योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन
पूरे दस्तावेज के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दें आवेदक

ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार कक्ष में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग (रांची) की ओर से बीडीओ विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में विभाग से आये नारायण कुमार द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक ने भाग लिया. उपस्थित सभी को अलग-अलग पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर मौजूद बीडीओ श्री मंडल ने कहा कि क्षेत्र के ऐसे गरीब परिवार जो कि 60 वर्ष की उम्र को प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें कोई अन्य सहायता नहीं मिल रही है और दो वक्त रोटी के लिए वे मोहताज हैं. वैसे लोगों को पेंशन योजना से जोड़ते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ दिलाया जाना है, ताकि वे सरकारी योजना से लाभान्वित हो सकें. उन्होंने इससे पूर्व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के तहत बारी-बारी से आयु वर्ग जानकारी व मिलने वाली राशि की जानकारी दी. कहा कि योजना का लाभ प्राप्त करने को लेकर आवेदक को पूरे दस्तावेज के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दें. इसके उपरांत उन्होंने कहा कि वैसे व्यक्ति जो सरकारी सेवक, चार पहिया, दो पहिया वाहन धारक, 50 हजार रुपये से अधिक कमाता है, आयकर अदा करने वाला परिवार के साथ-साथ अन्य कई अहर्ता के अंतर्गत आते हैं. वैसे लोग आवेदन नहीं कर सकते है. उन्होंने इसको लेकर उपस्थित सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस मुख्य विंदु पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि ऐसी योजना से गरीब परिवार वंचित न रह जाये. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा, मनोरंजन कुमार महतो, त्रिभुवन यादव, समीउद्दीन अंसारी, मनोज कुमार साह के साथ अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है