17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ?????? ???? ???? ?? ????? ??? ?? ??? ????// ???????????? ??? ??? ?? ????? ??????? ?? ??????

ओके :: प्रखंड राजद इकाइ की बिसहा चौक पर हुई बैठक// कार्यकर्ताओं में जोश भर बनायी उपचुनाव की रणनीतिकार्यकर्ता होते हैं पार्टी की रीढ़, बूथ स्तर तक बनाये रणनीतिभाजपा से गरीबों का नहीं हो सकता है भला : संजयकल की तसवीर : 02 बैठक में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते पूर्व विधायक संजय यादव. 03 बैठक […]

ओके :: प्रखंड राजद इकाइ की बिसहा चौक पर हुई बैठक// कार्यकर्ताओं में जोश भर बनायी उपचुनाव की रणनीतिकार्यकर्ता होते हैं पार्टी की रीढ़, बूथ स्तर तक बनाये रणनीतिभाजपा से गरीबों का नहीं हो सकता है भला : संजयकल की तसवीर : 02 बैठक में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते पूर्व विधायक संजय यादव. 03 बैठक के दौरान मौजूद राजद कार्यकर्ता.प्रतिनिधि 4 पथरगामाप्रखंड के बिसाहा चौक पर राजद प्रखंड इकाइ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद यादव ने की. बैठक में पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं से विस उप चुनाव को लेकर जोश भरकर विस चुनाव की रणनीति बनायी. उन्होंने चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया. श्री यादव ने कहा कि कार्यकर्त्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्त्ता अपनी कमर पूरी तरह से कस लें. राजनीति में स्वार्थ का भाव नहीं होना चाहिए. जब वह विधायक थे तब भी विकास करने का काम किया करते थे. आज वह विधायक नहीं होते हुए भी जन-जन तक पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार से गरीबों का भला संभव नहीं है. यह जानता जान चुकी है. मौके पर दौरान प्रयाग यादव, निरंजन पंजियारा, अजय साह, राजू मंडल, सुरेश यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें