ठाकुरगंगटी. जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. सोमवार की सुबह हुई बारिश से जहां रबी फसलों को नुकसान हुआ है वहीं आम को फायदा पहुंचा है.
प्रखंड के किसान ज्योतिंद्र यादव, विजय पोद्दार,सुभाष मंडल, लक्ष्मण मंडल आदि ने बताया कि बारिश से नुकसान पहंुचा है. खेतों में लगे सरसों, अरहर व गेहूं की फसल पकने के कगार पर है. सोमवार को भी बारिश होने से फसलों को नुकसान हुआ है.