प्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा थाना क्षेत्र के खरियानी गांव के होपना टोला के पास बुधवार को पुलिस छापेमारी कर मोटरसाइकिल से कोयले की ढुलाई कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. पुलिस ने बोहा गांव निवासी जन्मजय मंडल, अरविंद मंडल, मनोज कुमार मंडल व उज्ज्वल को गिरफ्तार किया है. ये सभी राजदूत मोटरसाइकिल से संुदरपहाड़ी क्षेत्र से कोयला लेकर खरियानी बोहा आ रहा थे. मोटरसाइकिल का इंजन व चेचिस नंबर के साथ नंबर प्लेट को मिटा दिया है. थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि थाना में कांड संख्या 31/15 दर्ज किया गया है. चारों को जेल भेज दिया गया है. क ोयला व मोटरसाइकिल थाना में रखा गया है. …………….. एमडीएम की राशि गबन मामले में शिक्षक पर प्राथमिकी पथरगामा . प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोहरना के प्रतिनियोजित शिक्षक सुभाष मेहरा के खिलाफ पथरगामा थाना में मध्याह्न भोजन की राशि गबन करने का मामला दर्ज किया गया है. बीइइओ मंगल मार्टिन सोरेन की शिकायत थाना में कांड संख्या 32/15 दर्र्ज किया गया है. सुभाष मेहरा पर सरस्वती वाहिनी माता समिति के खाता से 12.05.12 को 30 हजार रुपये व 14 .5.12 को 25 हजार रुपये की निकासी करने का आरोप लगाया गया है…………………………………………. अभियुक्त गिरफ्तार पथरगामा . पथरगामा पुलिस ने बुधवार को दहेज प्रताड़ना मामले के आरोपित अशोक यादव को केरवार गांव से गिरफ्तार किया है. अशोक बिहार के बांका जिला के धोरैया थाना के बैधपुर गांव का रहने वाला है. उस पर पथरगामा थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज था और वह कई दिनों से फरार था.
BREAKING NEWS
ओके :: मोटरसाइकिल से होती है कोयले की ढुलाई
प्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा थाना क्षेत्र के खरियानी गांव के होपना टोला के पास बुधवार को पुलिस छापेमारी कर मोटरसाइकिल से कोयले की ढुलाई कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. पुलिस ने बोहा गांव निवासी जन्मजय मंडल, अरविंद मंडल, मनोज कुमार मंडल व उज्ज्वल को गिरफ्तार किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement