तसवीर: 22 अस्पताल मे ईलाज के लिये भरती मुखिया पुत्रप्रतिनिधि, गोड्डामुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाट बंका के मुखिया अंजला देवी के पुत्र सुजीत कुमार उर्फ सिंटु ने मारकर अधमरा कर दिया. देर रात्रि परिजनों ने खोजबीन कर घायल सुजीत उर्फ सिंटू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. उसके सिर, चेहरे व हाथ में गंभीर चोट आयी है. परिजनों ने बताया कि सिंटू ट्रैक्टर के चालक की खोज में सरौनी होते हुए सुंदरमोड़ गया था. इसी बीच गोड्डा दलदली के बीच आरोपी महावीर साह, कनकलाल साह, वसंत साह व योगेंद्र साह आदि द्वारा प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं वाहन को भी पत्थर से कूच कर क्षतिग्रस्त कर दिया. ऐसे हुई घटना: आरोपियों ने सबसे पहले घायल सिंटु को मोटरसाइकिल से सुंदरमोड़ के पास घर पहुंचाने के लिए उठाया. इस बीच रास्ते में ही मारपीट कर घटना को अंजाम दिया. घायल सिंटु लहू -लुहान होकर किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी. पुलिस को दिये गये फर्द बयान में सिंटु ने मामले की जानकारी दी है. वहीं पॉकेट से 20 हजार रुपये छिनतई का मामला भी दर्ज कराया है.
BREAKING NEWS
ओके… घाट बंका के मुखिया पुत्र को मारकर किया अधमरा
तसवीर: 22 अस्पताल मे ईलाज के लिये भरती मुखिया पुत्रप्रतिनिधि, गोड्डामुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाट बंका के मुखिया अंजला देवी के पुत्र सुजीत कुमार उर्फ सिंटु ने मारकर अधमरा कर दिया. देर रात्रि परिजनों ने खोजबीन कर घायल सुजीत उर्फ सिंटू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. उसके सिर, चेहरे व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement