गोड्डा: भारत सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को साफ -सफाई का संदेश दे रही है. वहीं जिले भर में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया गया. लेकिन, इस अभियान की धज्जियां खुद सरकारी कर्मी ही उड़ा रहे है. कुछ ऐसा ही हाल जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय व जिला जनसंपर्क कार्यालय का भी है.
परिसर में ही कूड़ा-कचरा फेका जा रहा है. जिसकी साफ-सफाई कराने के प्रति पदाधिकारी व कर्मचारी संवेदनशील नहीं हैं. डीएसइ कार्यालय की सीढ़ी के पास भी कचरा शोभा बढ़ा रहा है.