ठाकुरगंगटी : पीटी में शामिल नहीं होने पर ठाकुरगंगटी कस्तूरबा विद्यालय की तीन छात्राओं को शनिवार को शारीरिक शिक्षिका ने जमकर पिटाई की. 10वीं छात्र मालती मुमरू, किरण कुमारी व नीलम कुमारी मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी. इस कारण तीनों सुबह पीटी में शामिल नहीं हो सकी. इससे नाराज शारीरिक शिक्षिका पिंकी गुप्ता ने तीनों छात्रओं की डंडे से जमकर पिटाई की. छात्रओं ने पीटी में नहीं शामिल होने के कारण को बताना चाहा, लेकिन शिक्षिका उनकी एक नहीं सुनी और पिटाई कर दी. इसके बाद छात्रओं ने इस घटना की जानकारी विद्यालय प्रबंधन को दी.
विद्यालय में नहीं थी वार्डन : छात्रओं ने बताया कि सुबह के वक्त वार्डन संयुक्त टुडू विद्यालय में नहीं थी. इस कारण इनलोगों ने इसकी शिक ायत विद्यालय प्रबंध कमेटी के समक्ष रखी. कमेटी के अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने छात्रओं के साथ न्याय करने का आश्वासन दिया है. वहीं, इस घटना को लेकर बीइइओ मो मोसीन ने अनभिज्ञता जाहिर की. ग्राम शिक्षा समिति व स्थानीय लोगों की मानें तो कस्तूरबा विद्यालय में दिन भर बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा रहा है.