बोआरीजोर: प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में शनिवार को मुखिया व जल सहिया को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत अब शौचालय का निर्माण 12 हजार की राशि से की जायेगी. यह राशि सीधे तौर पर ग्राम स्वच्छता समिति के खाते में जायेगी.
पूर्व में मनरेगा के तहत भी शौचालय का निर्माण कराया जाता था. लेकिन अब ग्राम स्वच्छता समिति के माध्यम से शौचालय बनेगा.
एपीएल व बीपीएल सभी लाभुकों का शौचालय बनेगा. इस दौरान विधायक ताला मरांडीने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है, 2019 तक स्वच्छ भारत बनाने का है. यह लक्ष्य सभी को मिल जुल कर पूरा करना है. मौके पर मुखिया भागो मरांडी, बाबूलाल मरांडी, हेमलाल मरांडी, अंजला सोरेन, प्रियतमा भारती, पटवारी मरांडी आदि मौजूद थे.