17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::इसीएल ने जीता सिंगल्स बैडमिंटन का खिताब

प्रतिनिधि, महगामाऊर्जानगर के स्टाफ क्लब में इसीएल की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया. प्रतियोगिता में राजमहल परियोजना इसीएल ने सिंगल्स का खिताब जीत लिया. जानकारी के अनुसार फाइनल मुकाबले मंे राजमहल परियोजना के अनुराग टोप्पो ने तीन सेटों में 18-21, 21-11 तथा 21-15 से राहुल सिंह […]

प्रतिनिधि, महगामाऊर्जानगर के स्टाफ क्लब में इसीएल की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया. प्रतियोगिता में राजमहल परियोजना इसीएल ने सिंगल्स का खिताब जीत लिया. जानकारी के अनुसार फाइनल मुकाबले मंे राजमहल परियोजना के अनुराग टोप्पो ने तीन सेटों में 18-21, 21-11 तथा 21-15 से राहुल सिंह को हरा कर सिंगल्स का खिताबी मुकाबला जीत लिया. वहीं डबल्स मुकाबले में राजमहल परियोजना के राहुल सिंह व अनुराग टोप्पो की जोड़ी ने दो सेटों में 21-15 तथा 21-12 से झाझरा परियोजना के डीएन महापात्रो व संजीव हांसदा की जोड़ी को पराजित कर डबल्स का खिताब अपने नाम किया है. वहीं वेटरेन मुकाबले में इसीएल मुख्यालय के डॉ पी सेन गुप्ता व राजा लायक की जोड़ी ने 21-16 व 21-14 से झाझरा के डीएन महापात्रो व हर्ष दता को हराया.सफल खिलाडि़यों को मिला पुरस्कारइसीएल मुख्य महाप्रबंधक अखिलेश पांडेय व हुर्रासी परियोजना के महाप्रबंधक मुकेश जोशी ने संयुक्त रूप से सफल खिलाडि़यों क ो पुरस्कृत किया. खिलाडि़यों को ट्रॉफी के अलावा ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया गया.ये थे उपस्थितइस दौरान कार्मिक महाप्रबंधक एसए राव यादव, जीएम धर्मेंद्र कुमार नायक, बमबम सिंह, यूनियन नेता रामस्वरूप, मिस्त्री मरांडी, मरियानूस मरांडी, मैच रेफरी मो शाहिद आलम, मनोज कुमार पांडेय, जय शंकर आदि मौजूद थे.—————————————————तस्वीर: 32 सिंगल्स विजेता को पुरस्कृत करते सीजीएम, 33 डबल्स विजेता को पुरस्कार देते सीजीएम अखिलेश पांडेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें