ठाकुरगंगटी: प्रखंड सभागार में डीडीसी पवन कुमार ने मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिया. डीडीसी श्री कुमार ने कहा कि 13वें वित्त आयोग की राशि को खर्च क रें. बीआरजीएफ योजना के तहत राशि खर्च करने का निर्देश दिया. इस दौरान अधिक से अधिक नाला, सड़क, तालाब निर्माण की जानकारी दी.
डीडीसी ने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक माह रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व मुखिया का बैठक करें. ताकि कार्य का ससमय निष्पादन किया जा सके. इस दौरान बीडीओ पंकज कुमार रवि, मुखिया अशोक कुमार महतो, इग्नियासिस मुर्मू, फोटो देवी, सलोमी मुर्मू, रेजु जायसवाल, नीता देवी के अलावा रोजगार सेवक व पंचायत सेवक मौजूद थे.