सीएस, डीजीपी व एडीजी को पदमुक्त करते हुए कार्यकाल की हो सीबीआइ जांच

गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की शाम चार बजे विपक्षी दलों की ओर से झारखंड सरकार का पुतला कारगिल चौक पर जलाया गया. झामुमो जिलाध्यक्ष राजेश मंडल ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव राजबाला बर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी अनुराग गुप्ता को पदमुक्त कर दिया जाना चाहिए. वहीं उनके कार्यकाल की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2018 4:56 AM

गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की शाम चार बजे विपक्षी दलों की ओर से झारखंड सरकार का पुतला कारगिल चौक पर जलाया गया. झामुमो जिलाध्यक्ष राजेश मंडल ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव राजबाला बर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी अनुराग गुप्ता को पदमुक्त कर दिया जाना चाहिए. वहीं उनके कार्यकाल की सीबीआइ जांच भी होनी चाहिए.

सरकार वैसे भी गरीबों के हित में काम नहीं कर रही है. कार्यक्रम में जेवीएव जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, युवाध्यक्ष विकास सिंह, आरजेडी जिलाध्यक्ष धनंजय महतो, जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष की ओर से अधिकृत नेता बॉबी सिंह, नीरज चौरसिया, सुमित कुमार बिट्टू, जेएमएमए के संजीव मरीक, रघुनाथ यादव, कयूम अंसारी, श्यामल मंडल, नितेश सिंह, दिलीप मांझी, संजीव मिर्धा, प्रमोद मांझी, सुबोध हांसदा, बासुदेव सोरेन, सुरेंद्र मोहन केसरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

रघुवर सरकार फेल : डाॅ राधेश्याम चौधरी
वहीं महगामा में माकपा नेता डाॅ राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. महगामा के मोहनपुर हाट के पास माकपाइयों ने पुतला जलाकर सरकार विरोधी नारे लगाये. नेतृत्व कर रहे श्री चौधरी ने बताया कि रघुवर सरकार फेल हो चुकी है. सरकार लोकतांत्रिक नहीं रह गयी है. सरकार गरीबों को बर्बाद करने में लगी है. ऐसे में सरकार को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. मौके पर नथोलिया मुर्मू, क्रिस्टीना मुूर्मू, अख्तर अंसारी, मो इब्राहिम, सावित्री देवी आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version