दुकान हटने से नाराज हैं फुटकर दुकानदार

गोड्डा : अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद हटाये गये फुटपाथ दुकानदारों ने दुकान दिये जाने की मांग नगर पंचायत से की है. दुकानदारों ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा जगह आवंटित किये जाने की मांग की गयी थी. लेकिन अब तक दुकानदारों को बसाये जाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. कहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2017 5:35 AM

गोड्डा : अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद हटाये गये फुटपाथ दुकानदारों ने दुकान दिये जाने की मांग नगर पंचायत से की है. दुकानदारों ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा जगह आवंटित किये जाने की मांग की गयी थी. लेकिन अब तक दुकानदारों को बसाये जाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. कहा कि इससे तो परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. दुकानदार राजेश कुमार, अकरम आदि ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद फुटपाथ के जितने भी दुकानदार थे सबों ने सरकारी जगह को खाली कर दिया. अब कम से कम हटाये गये दुकानदारों को फिर से बसाये जाने की दिशा में पहल करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version