20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने डिग्री कॉलेज का किया शिलान्यास, एजुकेशन पर कहीं ये बातें

Jharkhand News : गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के मंझलाडीह स्थित पांच एकड़ कृषि फार्म की जमीन पर करीब 13 करोड़ 18 लाख 99 हजार की लागत से सरकारी डिग्री कॉलेज का शिलान्यास केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया.

Jharkhand News : झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के मंझलाडीह स्थित पांच एकड़ कृषि फार्म की जमीन पर करीब 13 करोड़ 18 लाख 99 हजार की लागत से सरकारी डिग्री कॉलेज का शिलान्यास केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति लायी गयी है. इसके तहत दसवीं के बाद किसी भी विषय से आगे की पढ़ाई की जा सकती है. अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के हालात बेहतर नहीं हैं. बगोदर में सरकारी डिग्री कॉलेज बन जाने से बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. छात्राओं को भी सुविधा होगी.

50 हजार शिक्षकों की होगी बहाली

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. सरकारी विद्यालयों के हालात ठीक नहीं हैं. ऐसे में केंद्र सरकार से सहयोग की अपील की गई है. इसी वर्ष राज्य में 50 हज़ार शिक्षकों की बहाली की जानी है. नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा बीइइओ, शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों का यह दायित्व बनता है कि अपनी पंचायत के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कैसी चल रही है, इसका आंकलन करें. स्कूल में जाकर बच्चों की क्लास भी लेनी चाहिए.

Also Read: NHRC के अध्यक्ष जस्टिस अरुण कुमार मिश्र ने की सुनवाई, 22 मामलों में झारखंड के अधिकारी पाए गए दोषी

लंबे समय से लोगों की मांग हुई पूरी

विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि लंबे समय से बगोदर के लोगों द्वारा सरकारी डिग्री कॉलेज की मांग की जा रही थी. शिलान्यास के साथ इसकी शुरुआत हो गयी है. पहले यहां के छात्र-छात्राओं को डिग्री की शिक्षा के लिए हजारीबाग, धनबाद, बोकारो जाना पड़ता था. इससे अब राहत मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी डिग्री कॉलज खास कर लड़कियों के लिए सार्थक साबित होगा. शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, उप विकास आयुक्त शाशि भूषण मेहरा, जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल प्रसाद, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, एमओ उमा शंकर प्रसाद, प्रखंड प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, समेत अन्य लोग मौजूद थे. 

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें