Giridih News :दो बाइकों की टक्कर में दो घायल

Giridih News :घोड़थंभा ओपी अंतर्गत नीमाडीह पंचायत के कोलडीहा गांव में बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये.

By PRADEEP KUMAR | January 7, 2026 11:27 PM

दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार कोडरमा जिला के चाराडीह और बेहराडीह गांव के रहने वाले थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और बाइकों के परखच्चे उड़ गये. हादसे में दोनों के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आयी. दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही घोड़थंभा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया. ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि घायलों के संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है