Giridih News: आवास के लिए छह साल से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही महिला

Giridih News: महिला को आवास दिलाने को ले माले नेता अधिकारियों से मिले

By MANOJ KUMAR | August 19, 2025 11:42 PM

Giridih News: बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी पंचायत अंतर्गत सुंदररूटांड़ की सुनीता देवी पिछले छह सालों से आवास के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही है. महिला के पति सुनील सिंह मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं. गरीब होने के बाद भी इस परिवार को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. सुनीता ने बताया कि आवास के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी उसने आवेदन जमा किया था. बीडीओ को भी आवेदन देती रही है. मुखिया और पंचायत समिति सदस्य से भी फरियाद कर चुकी हैं, मगर उसे आवास सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है. पंचायत समिति सदस्य हेमिया देवी ने कहा कि सुनीता देवी का अपना आवास नहीं है. तीन बच्चों के साथ वह छह सालों से चाचा ससुर के घर में रह रही है. उसे आवास मिलना चाहिए. इसे लेकर भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड कार्यालय में संबंधित अधिकारी से बात की. उन्होंने बताया कि आंबेडकर आवास जिले से वार्ता कर उसे दिलाया जा सकता है. मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, संदीप जायसवाल, पंचायत समिति सदस्य हेमिया देवी, कुमुद यादव, भुनेश्वर महतो, नीलकंठ महतो, पूर्व मुखिया अख्तर अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है