माइका एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन ने सेनेटाइजर पैक करने के लिए दी एक लाख शीशी

गिरिडीह : माइका एक्सपोर्टस एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को सेनेटाइजर पैक करने के लिए एक लाख छोटी शीशियां प्रदान की है. समाहरणालय परिसर के समीप बुधवार को शीशियों को ट्रक से उतारकर जिला प्रशासन को सौंपा गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र बगेड़िया ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने को जिला प्रशासन की ओर से […]

By Prabhat Khabar | April 9, 2020 3:57 AM

गिरिडीह : माइका एक्सपोर्टस एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को सेनेटाइजर पैक करने के लिए एक लाख छोटी शीशियां प्रदान की है. समाहरणालय परिसर के समीप बुधवार को शीशियों को ट्रक से उतारकर जिला प्रशासन को सौंपा गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र बगेड़िया ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने को जिला प्रशासन की ओर से लोगों के बीच सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में एसोसिएशन ने सेनेटाइजर पैक करने के लिए एक लाख छोटी शीशियां उपायुक्त गिरिडीह राहुल कुमार सिन्हा को सौंपी. मौके पर एसोसिएशन के सचिव राजेश छापरिया, संजय बगेड़िया, प्रवीण बगेड़िया, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, प्रदीप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, जेएसएलपीएस के संजय गुप्ता आदि थे. इधर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा बुधवार को राजा बंगला स्थित जेएसएलपीएस के कार्यालय पहुंचे. यहां सेनेटाइजर बनाने की प्रक्रिया देखी और जेएसएलपीएस के संजय गुप्ता से इसमें इस्तेमाल किये जाने वाले केमिकल की जानकारी ली. मौके पर डीएसओ डाॅ सुदेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version