Giridih News :डीटीओ ने जब्त किये अवैध पत्थर लदे दो हाइवा

Giridih News :जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के तारानाखो में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से पत्थर लदे दो हाइवा को जब्त किया गया.

By PRADEEP KUMAR | January 8, 2026 11:11 PM

दोनों वाहन बिना वैध दस्तावेजों के ढुलाई करते पाये गये. जानकारी के अनुसार डीटीओ की टीम ने नियमित जांच के क्रम में संबंधित चालक से चालान, परिवहन परमिट और अन्य आवश्यक कागजात नहीं दिखा सके. इसके बाद दोनों पत्थर लदे हाइवा को मौके पर ही जब्त कर लिया. डीटीओ ने कहा कि क्षेत्र में खनिज की अवैध ढुलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीटीओ की इस कार्रवाई से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप है.

ओवरलोडिंग पर रोक को ले जागरूकता अभियान चला

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संतोष कुमार के निर्देश बुधवार को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान वाहन चालकों, सह-चालकों एवं आमलोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया. यातायात थाना प्रभारी दुगन टोपनो ने चालकों से कहा कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक है. ओवरलोडिंग के कारण काफी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे जानमाल की क्षति होती है. इसलिए ओवरलोडिंग पर सख्ती से अंकुश लगाना जरूरी है. बताया कि जिले में ओवरलोडिंग रोकने के लिए विभिन्न माध्यमों से लगातार अभियान और जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. अभियान के दौरान सभी वाहन मालिकों और विशेषकर सवारी वाहनों के चालकों से अपील की गयी. कहा कि निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी या सामान लोड कर वाहन नहीं चलायें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान की भी सुरक्षा सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है