Giridih News :डीटीओ ने की भारी वाहनों की जांच
Giridih News :राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत यातायात नियमों के उचित पालन को लेकर वाहन जांच व जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संतोष कुमार ने भारी वाहनों की जांच की.
इस दौरान ओवरलोड पर विशेष ध्यान दिया गया. डीटीओ ने सभी चालक तथा खलासी को समझाते हुए कहा कि भारी वाहनों में ओवरलोड के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रखा पाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. आज के समय में दुर्घटनाओं से हो रहे नुकसान व हो रही मृत्यु को पर अंकुश लगाना आवश्यक है. जिले में ओवरलोड पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम किया जा रहे हैं. नियम विरुद्ध चल रहे वाहन मालिकों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. सभी वाहन मालिकों से तथा ड्राइवरों से अपील की गयी ओवरलोड वाहन नहीं चलायें. मौके पर मोटरयान निरीक्षक शुभम लाल सिंह, गौरीशंकर कुमार रवि, इरफान अहमद समेत अन्य उपस्थित थे.
जमुआ में चला विशेष वाहन जांच अभियान
जमुआ के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास ने बुधवार की शाम को डोमनपहाड़ी मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि शराब का सेवन कर लोग छोटे-बड़े वाहन चला रहे हैं. इस क्रम में कई लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं. इस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को लेकर एसपी के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. कहा कि इस दौरान जमुआ के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर वाहनों को रोककर दो व चार पहिया और भारी वाहनों के चालकों की जांच ब्रेथ एनेलाइजर से की गयी. चालकों को सख्त हिदायत दी कि शराब पीकर वाहन चलाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जमुआ थाना प्रभारी विभूति देव ने कहा कि शराब पीकर दो और चार पहिया चलाने वालों की खैर नहीं. इसके लिए पुलिस की नशे की जांच मशीन व कैमरा मिला है. अभियान में किसी की पैरवी भी काम नहीं आनेवाली है. कैमरे में जैसे फोटो क्लिक होगा, उसका डाटा सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में अपलोड हो जायेगा. उनके साथ जमुआ थाना के राकेश रोशन पांडेय सहित बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
