हरिहर धाम मंदिर में भी शिव को जलाभिषेक नहीं कर पा रहे श्रद्धालु, सावन में घरों में पूजा करने की अपील

Sawan 2021, गिरिडीह न्यूज (कुमार गौरव) : झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर स्थित हरिहर धाम मंदिर में इस सावन कोरोना के कारण श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है. श्रद्धालुओं से घर पर शिव की आराधना करने की अपील की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2021 11:44 AM

Sawan 2021, गिरिडीह न्यूज (कुमार गौरव) : झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर स्थित हरिहर धाम मंदिर में इस सावन कोरोना के कारण श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है. श्रद्धालुओं से घर पर शिव की आराधना करने की अपील की गयी है.

सावन में बगोदर समेत आस-पास के लोगों को इस बार भी बगोदर- हजारीबाग रोड स्थित विशालकाय शिव मंदिर हरिहर धाम मंदिर में जलाभिषेक नहीं कर पा रहे हैं. बताते चलें कि कोरोना की पहली लहर से मंदिर बंद है. इस दौरान सरकार के निर्देशों पर कुछ रियायत दी गयी थी, लेकिन राज्यभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है.

Also Read: सावन आज से शुरू, कल पहली सोमवारी को पहाड़ी बाबा का होगा विशेष श्रृंगार, करें ऑनलाइन दर्शन

तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बगोदर का हरिहर धाम मंदिर पूरे सावन भक्तों के लिए बंद रहेगा. श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इसकी जानकारी हरिहर धाम मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक भीम यादव ने दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए मंदिर के मुख्य द्वार व पीछे के द्वार को बंद रखा जाएगा. श्रद्धालु पूजा -अर्चना के लिए मंदिर ना आकर अपने घर पर ही पूजा पाठ करें.

Also Read: झारखंड में फर्जी IAS बन कर रह रही थी MP की मोनिका, राज खुला, तो पहुंची हवालात

रविवार को बगोदर-हजारीबाग रोड स्थित हरिहर धाम मंदिर समेत विभिन्न शिव मंदिरों का जायजा लेने थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों का दल पहुंचा. जहां उन्होंने मंदिर के पुजारियों को बताया कि महामारी को देखते हुए अगले आदेश तक मंदिर में सामूहिक पूजा पाठ पर पाबंदी रहेगी. मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लटका रहेगा.

Also Read: झारखंड के हवलदार रामरतन महतो ने कारगिल की लड़ाई में खायी थीं कई गोलियां, लेकिन 29 दुश्मनों को कर दिया था ढेर

मंदिर परिसर में भीड़ ना लगे. इस पर ध्यान देने की अपील की है. आपको बताते चलें कि पवित्र मास सावन को लेकर विभिन्न शिव मंदिरों में सोमवार को शिव भक्तों की भीड़ जुटती है. इसे लेकर सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा निर्देश दिया गया है कि इन मंदिरों में प्रशासन की मौजूदगी रहेगी.

Also Read: झारखंड की पंचायतों से आदर्श स्कूलों का होगा चयन, 4091 लीडर स्कूलों को चिन्हित करने का निर्देश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version