Giridih News : धर्म-संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन का लिया संकल्प

Giridih News : एकल अभियान के तहत सरिया में उप-संच स्तरीय श्री हरि सत्संग प्रतियोगिता

By MANOJ KUMAR | January 6, 2026 11:58 PM

Giridih News : प्रतिनिधि, सरिया. एकल अभियान के तहत उप-संच स्तरीय सत्संग प्रतियोगिता का आयोजन सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के चन्द्रमारणी बजरंगबली मंदिर प्रांगण में श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ. इसमें उत्तर झारखंड संभाग गतिविधि विभाग के प्रमुख कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र प्रसाद मौजूद थे. कार्यक्रम में क्षेत्र के कई सत्संग मंडलियों ने अपनी आध्यात्मिक प्रस्तुतीकरण से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया.

सात टीमों ने लिया हिस्सा :

प्रतियोगिता में नीमाटांड़, नावाडीह, पोखरियाडीह, पावापुर, केशवारी, चंद्रमारणी, खैराबाद व लालोकोनी गांव की सत्संग मंडलियों ने हिस्सा लिया. निर्णायक की भूमिका अंचल सचिव अनूप कुमार तर्वे, संच प्रमुख रामप्रसाद तथा संच समिति सदस्य एलएन पांडेय ने निभायी.

खैराबाद सत्संग मंडली को मिला प्रथम स्थान :

प्रतियोगिता में खैराबाद सत्संग मंडली प्रथम, लालोकोनी सत्संग मंडली द्वितीय और पोखरिया सत्संग मंडली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसमें शामिल सभी सत्संग मंडलियों के सदस्यों को उपहार में हनुमान चालीसा पुस्तक भेंट की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत कथावाचिका देवी प्रतिमा के प्रेरक वक्तव्य से हुई. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए, किंतु सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ है, इस भाव को सदा अपने अंतःकरण में स्थापित रखना चाहिए. व्यास देवी प्रतिमा ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म को सशक्त बनाना और उसे जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम में सत्संग मंडली के माध्यम से धर्म, संस्कार और संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर समाज में सकारात्मक जागरूकता लायी जा सकती है. इस अवसर पर वक्ताओं ने लोभ, लालच या भ्रमवश होनेवाले धर्म परिवर्तन पर सामाजिक जागरूकता के माध्यम से रोक लगाने की आवश्यकता पर भी बल दिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सत्संग मंडली के सदस्य एवं सनातन प्रेमी उपस्थित थे. सभी ने धर्म-संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन का संकल्प लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जयप्रकाश वर्मा, डॉ राजेश कुमार, जनक दुलारी वर्मा, आरती देवी, रेणु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सरस्वती कुमारी, लीलावती देवी, विनय प्रसाद, भरत मोदी सहित ग्रामीण एवं कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है