Giridih News :सुरक्षा को ले पुलिस ने वन क्षेत्र में चलाया विशेष अभियान

Giridih News :अनुमंडल क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस वे विशेष सघन अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से संदिग्धों को देखने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की.

By PRADEEP KUMAR | January 8, 2026 11:30 PM

एएसपी (अभियान) सुरजीत कुमार के नेतृत्व में एसडीपीओ सुमित कुमार, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, डुमरी थाना प्रभारी प्रणित पटेल तथा डुमरी व निमियाघाट थाना के जवान अभियान में शामिल रहे. पुलिस की भरखर, नागलो, परागो तिलैया, सियारी मोड़ सहित आसपास के जंगली इलाकों एवं सुदूरवर्ती गांवों में एरिया डोमिनेशन किया. इस दौरान नक्सलियों व उनके समर्थकों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया गया.

संदिग्धों की गयी रैंडम चेकिंग

पुलिस बल ने अभियान के क्रम में संदिग्ध व्यक्तियों व उनके वाहनों की रेंडम चेकिंग भी की. अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था कायम रखी जा सके और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके. पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है