Giridih News: अस्पताल परिसर में बन रही पानी टंकी का विरोध, समर्थन भी

Giridih News: एसडीएम से मिले सरिया के लोग, सौंपा ज्ञापन

By MANOJ KUMAR | August 19, 2025 11:50 PM

Giridih News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरिया परिसर में पेयजलापूर्ति के लिए जलमीनार के जलमीनार निर्माण की आधारशिला पूर्व में तत्कालीन विधायक विनोद कुमार सिंह द्वारा रखी जा चुकी है, परंतु निर्माण कार्य के विरोध में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. अगुवाई झामुमो नेता त्रिभुवन मंडल कर रहे थे. ज्ञापन में कहा है कि सरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सीमित जमीन है, लेकिन उसी भूमि पर पुनः पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिससे भविष्य में इस अस्पताल परिसर में रेफरल अस्पताल बनने के लिए जगह नहीं बचेगी, इसलिए अस्पताल परिसर को सिर्फ अस्पताल परिसर ही रहने दिया जाये. पानी टंकी का निर्माण किसी अन्यत्र स्थान पर किया जाये. प्रतिनिधिमंडल में त्रिभुवन मंडल, नंदकिशोर पांडेय, अशोक मंडल, टिंकू साव, कुशकांत सिंह के अलावा कई लोग शामिल थे.

जलमीनार निर्माण में बाधा के खिलाफ होगा आंदोलन : माले

भाकपा माले वहीं भाकपा (माले) नगर कमेटी के लोगों ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि निर्माण कार्य का विरोध करनेवाले लोगों को चाहिए कि वे पहले इस कार्य के लिए भूमि चिह्नित कर विभाग को सुपुर्द करें. अगर पानी टंकी के निर्माण में कोई बाधा आती है तो भाकपा माले नगर कमेटी सरिया नगर वासियों के सहयोग से जोरदार आंदोलन करेगी. प्रेस विज्ञप्ति जारी करनेवालों में प्रमोद मंडल, जिम्मी चौरसिया, कुश कुशवाहा, विनोद मंडल, राजू मंडल, अरविंद पांडेय, मंटू पांडेय के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है