31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Vidhansabha Sthapna Diwas 2022: छात्र संसद कार्यक्रम में गिरिडीह की बेटी सभ्यता होगी पर्यवेक्षक

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर द्वितीय छात्र संसद में पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएगी गिरिडीह के बगोदर की बेटी सभ्यता भूषण. साथ ही लोहरदगा की डेजी लकड़ा और देवघर की श्वेता सिंह भी पर्यवेक्षक के रूप में शिरकत करेगी. छात्र संसद का आयोजन 24 नवंबर से होगा.

Jharkhand Vidhansabha Sthapna Diwas 2022: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर 24 नवंबर से छात्र संसद का आयोजन हो रहा है. इस छात्र संसद में झारखंड के विभिन्न जिलों समेत प्रखंड के छात्रों का जुटान होगा. इस छात्र संसद में ये छात्र अपनी-अपनी बातों को रखेंगे. यूं कहा जाए तो छात्र विधायक या तो फिर मंत्री के रूप में अपनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पक्ष-विपक्ष की भूमिका अदा करेगी. इसको लेकर झारखंड विधानसभा के द्वितीय छात्र संसद में इस बार पर्यवेक्षक (Supervisor) के रूप में बगोदर की बेटी सभ्यता भूषण (पिता डॉ शशि भूषण) चुनी गई है. इस छात्र संसद में छात्रों द्वारा रखे विचारों को भलीभांति से अवगत होगी.

2021 में सभ्यता ने गिरिडीह जिले का किया था प्रतिनिधित्व

बता दें कि वर्ष 2021 में झारखंड सरकार द्वारा पहली बार छात्र संसद का आयोजन किया गया था. तब बगोदरडीह की छात्रा सभ्यता भूषण ने झारखंड विधानसभा द्वारा आयोजित इंटरव्यू में सफल रही थी. वहीं, गिरिडीह जिले का प्रतिनिधित्व भी किया था. सभ्यता भूषण अपनी बेहतर प्रदर्शन की बदौलत पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर थी. वर्ष 2021 के छात्र संसद में सभ्यता को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो द्वारा सम्मानित भी किया गया था.

लोहरदगा की डेजी लकड़ा और देवघर की श्वेता सिंह भी पर्यवेक्षक बनी

छात्र संसद में छात्रा सभ्यता भूषण ग्रामीण परिवेश में व्याप्त समस्याओं पर अपनी बातों को रखी थी. जिसे लेकर इस वर्ष सभ्यता को गिरिडीह जिला से पर्यवेक्षक के रुप में आमंत्रित किया गया है. वहीं, इसको लेकर झारखंड सरकार के अवर सचिव रवि शंकर प्रसाद द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है. दो अन्य छात्रों में लोहरदगा की डेजी लकड़ा और देवघर की श्वेता सिंह भी पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेगी.

Also Read: Jharkhand Vidhansabha Sthapna Diwas 2022: दलगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करें सभी सदस्य : राज्यपाल

सभ्यता को मिल चुका है दो राष्ट्रीय खिताब

बता दें कि इससे पहले सभ्यता ने दो राष्ट्रीय खिताब राष्ट्रीय नारी गौरव सम्मान 2020, फेस मॉडल ऑफ इंडिया 2020, कविता एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा चुकी है. इनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार वालों के साथ साथ बगोदर प्रखंड के लोगों में खुशी की लहर है.

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें