झारखंड पंचायत चुनाव 2022: चुनाव लड़ने को लेकर गिरिडीह के 6 मुखिया पर लटकी तलवार, जानें पूरा मामला

Jharkhand Panchayat chunav 2022: पंचायत चुनाव को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, जिले के 6 मुखिया (प्रधान) के चुनाव लड़ने पर संशय की स्थिति बनी है. इस संबंध में डीसी ने पंचायती राज विभाग को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 10:04 PM

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही गिरिडीह जिले में पंचायत चुनाव की सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि गिरिडीह जिले में कुल 4460 मतदान केंद्रों पर 15,64,090 मतदाता अपने- अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8,20,557 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7,43,519 है. इसके लिए जिला प्रशासन ने प्राथमिक स्तर की सारी तैयारियां पूरी कर है.

चार चरणों में होगा चुनाव

डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि जिले के सामान्य, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चिह्नित कर लिया गया है. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए पुलिस पुलिस बलों के संबंध में पत्राचार किए जा रहे हैं. पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद अपने प्रथम पत्रकार सम्मेलन में श्री लकड़ा ने कहा कि प्रथम चरण में जमुआ, गिरिडीह और गांडेय प्रखंड में चुनाव कराया जाएगा. जबकि दूसरे चरण में गांवा, तिसरी, बेंगाबाद और देवरी में चुनाव होगा. तीसरे चरण में धनवार, बिरनी और सरिया प्रखंड में चुनाव होगा, वहीं चौथे चरण में बगोदर, डुमरी और पीरटांड़ प्रखंड में चुनाव कराए जाएंगे.

जिले में 5296 जनप्रतिनिधियों का होगा चयन

गिरिडीह जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 5296 जनप्रतिनिधियों का चुनाव कराया जाएगा. इसमें 4460 वार्ड सदस्य होंगे जबकि मुखिया की संख्या 344 होगी, वहीं पंचायत समिति के लिए 446 सदस्य चुने जाएंगे. इसके अलावा जिला परिषद के 46 सदस्यों के लिए भी चुनाव संपन्न होगा.

यहां जानें जनप्रतिनिधियों की संख्या

पद : संख्या
जिला परिषद : 46
मुखिया : 344
पंचायत समिति सदस्य : 446
वार्ड सदस्य : 4460

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव 2022: धनबाद में 3729 पदों के लिए होगा चुनाव, फर्स्ट फेज के लिए बने 27 रिटर्निंग ऑफिसर

6 मुखिया के भविष्य पर लगा दांव

इस मौके पर डीसी श्री लाकड़ा ने बताया कि 6 वैसे मुखिया का भविष्य दांव पर है, जो विभिन्न आपराधिक मामलों में फंसे हुए हैं. इस संबंध में पंचायती राज विभाग को पत्र लिखा गया है. जिला परिषद के सदस्य का नामांकन जिला मुख्यालय में लिया जाएगा. इसके लिए अपर समाहर्ता और डीआरडीए के निदेशक के कार्यालय को चिह्नित किया गया है. वहीं, पंचायत समिति के सदस्यों का नामांकन अनुमंडल में होगा. प्रखंड के लोग संबंधित अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में चुनाव को लेकर अपना नामांकन करा पाएंगे. वहीं, मुखिया और वार्ड सदस्यों का नामांकन संबंधित अंचलों के अंचल अधिकारी के कार्यालय में होगा.

जिले के ग्रामीण इलाके में चुनावी आचार संहिता लागू

उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर जारी अधिसूचना के आलोक में गिरिडीह जिला अंतर्गत नगर निगम एवं नगर पंचायतों को छोड़कर शेष ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दिया गया है. राज्य पंचायती राज विभाग की अधिसूचना संख्या 729 रांची द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को 4 चरणों में मतदान सम्पन्न कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है. श्री लकड़ा ने कहा कि जिले में सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 858 है एवं भवनों की संख्या 518 हैं. जबकि संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1776 और भवनों की संख्या 984 है. इसी प्रकार अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1826 एवं भवनों की संख्या 976 है.

ये रहे उपस्थित

पत्रकार सम्मेलन में गिरिडीह डीसी के अलावा जिला अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, प्रशिक्षु आईएएस पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी विशाल दीप खलको, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ सुदेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Also Read: पंचायत चुनाव 2022: OBC आरक्षण खत्म होने से सामान्य सीटों की बढ़ी संख्या, जानें हजारीबाग जिले की स्थिति

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version